अपडेटेड 1 March 2025 at 12:09 IST
JAC Board Exam: झारखंड में दोबारा होगी 10वीं कक्षा की हिंदी और विज्ञान की परीक्षा, सामने आई नई तारीख
जेएसी ने प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर कथित तौर पर लीक होने के बाद 20 फरवरी को दोनों विषयों की परीक्षा रद्द कर दी थी।
- भारत
- 1 min read

Jharkhand News: झारखंड अधिविद्य परिषद (जेएसी) 7-8 मार्च को हिंदी और विज्ञान विषय की दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दोबारा आयोजित करेगा। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जेएसी ने प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर कथित तौर पर लीक होने के बाद 20 फरवरी को दोनों विषयों की परीक्षा रद्द कर दी थी।
जेएसी की ओर से जारी एक नोटिस के अनुसार, हिंदी की परीक्षा सात मार्च और विज्ञान की परीक्षा आठ मार्च को होगी। झारखंड पुलिस ने हाल ही में कथित पेपर लीक के सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने कहा कि पूरे झारखंड में 11 फरवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच कक्षा-10 (मैट्रिक) और कक्षा-12 (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई थीं। अधिकारियों ने कहा कि राज्य के 2,086 केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए 7.84 लाख से अधिक छात्रों ने नामांकन कराया था।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 1 March 2025 at 12:09 IST