अपडेटेड 1 February 2024 at 10:16 IST
मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रही थीं हेमंत सोरेन की पत्नी, अचानक कैसे हुईं पिक्चर से बाहर? जानें वजह
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन राजनीति से भले ही दूर रही हों, लेकिन पिछले कुछ समय से सियासी गलियारों में उनके नाम की खूब चर्चा हो रही है।
- भारत
- 3 min read

Hemant Soren Wife: बिहार की सियासी गर्मी अभी खत्म ही हुई थी झारखंड की राजनीति में भूचाल आ गया। जमीन घोटाला मामले में ईडी के शिकंजे में फंसे हेमंत सोरेन ने बुधवार को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और इसके बाद उनकी गिरफ्तारी हो गई। सोरेन ने अपने ऊपर गिरफ्तारी की तलवार को पहले ही भांप लिया था। उन्होंने झारखंड के अगले सीएम के रूप में अपनी पत्नी का नाम आगे बढ़ाया था। लेकिन अचानक कहानी में ट्विस्ट देखने को मिली और मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहीं कल्पना सोरेन को पीछे हटना पड़ा।
हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी से पहले सीएम पद से इस्तीफा दिया। इसके बाद वो JMM के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन के साथ राजभवन पहुंचे। चंपई ने राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किया। हालांकि, राज्यपाल ने अभी तक शपथ ग्रहण की तारीख पक्की नहीं की है। इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि कल तक सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहीं कल्पना सोरेन अचानक पिक्चर से बाहर कैसे हो गईं।
हेमंत सोरेन की पत्नी क्यों नहीं बन सकी सीएम?
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन राजनीति से भले ही दूर रही हों, लेकिन पिछले कुछ समय से सियासी गलियारों में उनके नाम की खूब चर्चा हो रही है। झारखंड की सियासत में सोरेन परिवार का दबदबा रहा है। हेमंत सोरेन से पहले उनके पिता और झामुमो के प्रमुख शिबू सोरेन 3 बार झारखंड के सीएम रह चुके हैं। जब कल्पना सोरेन का नाम सीएम बनने की रेस में आया तो पार्टी में टूट का खतरा भी बढ़ गया।
जब हेमंत सोरेन के लापता होने की खबरें आ रही थी तब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा कि वो सोरेन परिवार के संपर्क में हैं और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना झारखंड की अगली सीएम बनने की रेस में सबसे आगे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि परिवार के अन्य सदस्य जैसे हेमंत सोरेन के बड़े भाई की पत्नी सीता सोरेन भी इस रेस में शामिल है।
Advertisement
ऐसे में परिवार में कलह बढ़ने की खबरें भी सामने आने लगी। JMM के कई विधायक कल्पना सोरेन को सीएम बनाने के पक्ष में नहीं थे वहीं कई नेता उन्हें मुख्यमंत्री के लिए सही मान रहे थे। बता दें कि इससे पहले सीता सोरेन ने कहा था कि मैं सोरेन परिवार की बड़ी बहू हूं। मेरे पति ने झारखंड के विकास के लिए लंबे समय तक आंदोलन किया है। मैंने हेमंत सोरेन को उत्तराधिकारी माना था, और किसी को नहीं।
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के सीएम ना बनने की सबसे बड़ी वजह यही है। अगर वो मुख्यमंत्री बनती तो सोरेन परिवार में बगावत देखने को मिल सकती थी। ऐसे में पार्टी ने वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन को सीएम के लिए बेस्ट समझा।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 1 February 2024 at 09:43 IST