अपडेटेड 26 February 2025 at 16:20 IST

हजारीबाग में शिवरात्रि के मौके पर झंडा बांधने को लेकर विवाद, दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प; कई गाड़ियों को फूंका

हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन स्थित हिंदुस्तान चौक पर शिवरात्रि के मौके पर झंडा लगाने को लेकर दो समुदाय में भीषण झड़प हो गई।

Follow : Google News Icon  

झारखंड के हजारीबाग में महाशिवरात्र के मौके पर दो गुटों के बीच झंडा बांधने को लेकर बवाल हो गया। जानकारी के मुताबिक इचाक प्रखंड अंतर्गत डुमरौन गांव में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई है। इस दौरान दोनों ओर से जमकर पथराव और आगजनी हुई है। बवाल के बाद कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया है।

हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन स्थित हिंदुस्तान चौक पर शिवरात्रि को लेकर झंडा और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समुदाय में भीषण झड़प हो गई। जिसमें दोनों समुदायों के ओर से काफी पत्थरबाजी हुई । इस झड़प में दो बाइक, एक गाड़ी, एक टेंपो समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। वहीं, गुस्साई भीड़ ने एक दुकान में भी आग लगा दी। झड़प में कुछ लोगों को चोट भी पहुंची है, जिन्हें हजारीबाग सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है ।

कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची

दोनों पक्षों के बीच हालात बिगड़ते देख पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में की है। बता दें कि छोटे से विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया जिसके कारण दोनों समुदाय में हिंसक झड़प हो गई है । हजारीबाग पुलिस अधीक्षक ने काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती घटनास्थल पर कर दी गई है

हालात तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में-पुलिस

प्रशिक्षु IAS सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे, प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति अग्रवाल सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इचाक प्रखंड के पदाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर मौजूद है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। जिला प्रशासन ने आमलोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने साथ ही शांति बनाए रखने की अपील की है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 26 February 2025 at 15:46 IST