अपडेटेड 26 February 2025 at 14:54 IST
BIG BREAKING: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, कई राउंड फायरिंग; पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेरा
जम्मू कश्मीर के राजौरी में संदिग्ध आतंकवादी ने सेना की गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग की। घटना राजौरी के घने जंगल वाले एरिया सुदंरबानी के पास हुई।
- भारत
- 1 min read

जम्मू कश्मीर के राजौरी में संदिग्ध आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग की। घटना राजौरी के घने जंगल वाले एरिया सुदंरबानी के पास हुआ। फायरिंग के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकवादी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने सेना के वाहन पर एक से दो राउंड फायरिंग की। हमले के समय सेना का वाहन गश्ती कर रहा था। इस हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
इससे पहले सात फरवरी को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सात घुसपैठियों को मार गिराया था। इससे पहले भी आतंकियों ने कई बार घात लगाकर हमला किया है और हर बार सेना मुंहतोड़ जवाब देती रही है।
जंगल में छिपे थे आतंकी
ऐसा माना जा रहा है कि आतंकी सुंदरबनी के घने जंगल में छिपे हुए थे। उन्होंने पूरी तैयारी के साथ सेना के वाहन पर गोलीबारी की। सेना का वाहन इस क्षेत्र में उसी क्षेत्र से गुजर रहा था। जिससे पिछले काफी सालों में सीमापार से घुसपैठ होती आई है। सेना ने पूरे इलाके को अलर्ट पर लेते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
Advertisement
इसे भी पढ़ें- तिहाड़ में सुब्रत रॉय ने रखी थी फीमेल सेक्रेटरी, मिलने आती थीं एयरहोस्टेस; केजरीवाल को बोला तो...पूर्व सुपरिटेंडेंट का दावा
Advertisement
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 26 February 2025 at 14:05 IST