Published 22:55 IST, September 1st 2024
झारखंड: आबकारी कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक भर्ती परीक्षा के दौरान 11 अभ्यर्थियों की मौत
Jharkhand News: अप्राकृतिक मौत के मामले दर्ज कर लिए गए हैं और जांच जारी है।
Jharkhand News: झारखंड में आबकारी कांस्टेबल की भर्ती के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान 11 अभ्यर्थियों की मौत हुयी है । पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि झारखंड आबकारी कांस्टेबल प्रतियोगी परीक्षा के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा 22 अगस्त को रांची, गिरिडीह, हजारीबाग, पलामू, पूर्वी सिंहभूम और साहेबगंज जिलों के सात केंद्रों पर आयोजित किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) अमोल वी. होमकर ने बताया कि पलामू में चार, गिरिडीह और हजारीबाग में दो-दो, रांची के जगुआर केंद्र, पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी और साहेबगंज केंद्रों पर एक-एक अभ्यर्थी की मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि अप्राकृतिक मौत के मामले दर्ज कर लिए गए हैं और जांच जारी है।
होमकर के मुताबिक 30 अगस्त तक कुल 1,27,772 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 78,023 उत्तीर्ण हुए।
उन्होंने बताया कि सभी केन्द्रों पर चिकित्सा दल, दवाइयां, एम्बुलेंस और पेयजल समेत पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।
भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई ने आरोप लगाया कि अधिकारियों के कुप्रबंधन के कारण ये मौतें हुई हैं। युवा इकाई के कार्यकर्ताओं ने रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ेंः 'शिक्षकों की गोद में बैठकर छात्रा...', कोलकाता रेपकांड के बीच TMC सांसद का बयान वायरल; अब माफी मांगी
Updated 22:55 IST, September 1st 2024