अपडेटेड 1 September 2024 at 20:31 IST
Kolkata: सोशल मीडिया पर TMC सांसद का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रही हैं कि शिक्षकों की गोद में बैठकर छात्राएं पासिंग मार्क्स लेती थी। कोलकाता रेपकांड के बीच इस बयान के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि TMC सांसद ने अब अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने कहा है कि अगर किसी की भावनाएं आहत हुईं, तो मैं उसके लिए माफी मांगती हूं।
TMC सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने अपने बयान को लेकर माफी मांगते हुए कहा है कि मेरे बयान के लिए मुझे खेद है और अगर मेरे हालिया शब्दों से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो माफी मांगती हूं। मैं अपना बयान वापस लेती हूं। मेरा इरादा हमेशा महिलाओं की भलाई और अधिकारों की वकालत करना रहा है और रहेगा।
TMC सांसद ने एक न्यूज चैनल के टॉक शो में कहा था कि जब वो मेडिकल स्टूडेंट थी तो इस दौरान उनके कॉलेज में एक चलन था। छात्राएं शिक्षकों की गोद में बैठकर पासिंग मार्क्स लेती थी। वो इतने पर ही नहीं रुकीं। उन्होंने ये भी दावा कर दिया था कि जो छात्राएं इसका विरोध करती थीं, उन्हें पासिंग मार्क्स तक नहीं दिए जाते थे। उनका कहना था कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि टीचर की गोद में बैठकर मार्क्स हासिल करना बुरा रूप भी ले सकता है।
आपको बता दें कि TMC सांसद का ये बयान वायरल होते ही हड़कंप मच गया। डॉक्टरों ने इस बयान पर काफी नाराजगी जताई। इतना ही नहीं, उन्हें IMA से सस्पेंड करने तक की मांग कर दी गई।
दूसरी तरफ, कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय इन दिनों प्रेसीडेंसी सुधार गृह में बंद है। खबरों के मुताबिक, उसे जेल में परोसा जाने वाला खाना पसंद नहीं आ रहा है। रोटी-सब्जी से परेशान संजय रॉय ने जेलर से अंडा चाऊमीन की मांग की। आपको बता दें कि जेल के नियमों के मुताबिक, किसी भी कैदी को वही खाना दिया जाता है जो सभी कैदी को मिलता है। किसी-किसी केस में घर से खाना मंगवाने की इजाजत होती है।
ये भी पढ़ेंः 'गुंडे-बलात्कारियों के हाथों में बंगाल, ममता बनर्जी सूत्रधार', सुवेंदु अधिकारी के TMC पर गंभीर आरोप
पब्लिश्ड 1 September 2024 at 20:31 IST