Advertisement

अपडेटेड 2 June 2025 at 10:47 IST

JEE Advanced Result 2025: जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2025 का रिजल्‍ट घोषित, रजित गुप्ता ने किया टॉप; यहां चेक करें अपना रिजल्‍ट

देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्‍ड 2025 का रिजल्‍ट जारी हो गया है। इस बार IIT दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने टॉप किया है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
Advertisement
JEE Advanced Results 2025 declared
जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2025 का रिजल्‍ट घोषित, रजित गुप्ता ने किया टॉप; यहां चेक करें अपना रिजल्‍ट | Image: ANI and JEE official site

JEE Advanced Result 2025: देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्‍ड 2025 का रिजल्‍ट जारी हो गया है। इस बार IIT दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने टॉप किया है। रजित ने 360 में से 332 अंक हासिल किए हैं। वहीं परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जा सकते हैं। वहां पर लॉगिन करने के लिए आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ की आवश्‍यक्ता होगी। रिजल्‍ट जारी होने के साथ ही साथ फाइनल आंसर सीट भी ऑफिशियल साइट पर अपलोड कर दिया गया है। छात्र उसे भी डाउनलोड कर अपने आंसर से मैच करा सकते हैं।

आपको बता दें कि JEE एडवांस्ड 2025 की परीक्षा 18 मई को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी, जिसमें पेपर-1 और पेपर-2 शामिल थे। छात्रों की रिस्पॉन्स शीट 22 मई को जारी की गई थी और 25 मई को प्रोविजनल आंसर की उपलब्ध कराई गई थी। परीक्षा का स्तर इस बार काफी चुनौतीपूर्ण रहा। इस साल जेईई एडवांस परीक्षा में 1 लाख 80 हजार 422 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

छात्राओं में देवदत्ता माझी ने किया टॉप

IIT Kharagpur जोन की देवदत्ता माझी ने 360 में से 312 अंक के साथ छात्राओं में टॉप किया है। गौरतलब है कि जेईई एडवांस्ड 2025 की कटऑफ प्रतिशत के रूप में भी जारी की गई है, जिससे परीक्षार्थियों को यह समझने में आसानी हो कि उन्हें कुल अंकों में से कितना प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य था।

इस वर्ष कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के लिए न्यूनतम कटऑफ 20.56% रही है। वहीं, ओबीसी-एनसीएल और जनरल ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए यह कटऑफ 18.50% तय की गई है। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह न्यूनतम योग्यता प्रतिशत 10.28% रहा। इस कटऑफ के आधार पर अभ्यर्थी अपनी पात्रता का मूल्यांकन कर सकते हैं और आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने की तैयारी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- सावधान! अब जान लेने लगा Corona Virus, 48 घंटे में 21 मौतें

पब्लिश्ड 2 June 2025 at 10:47 IST