अपडेटेड 2 June 2025 at 12:07 IST
JEE Advanced 2025 Topper: पढ़ाई के लिए ना दिन रात एक किया, ना कोई स्ट्रिक्टली शेड्यूल फॉलो फिर भी रजित कैसे बने JEE टॉपर जानें
जेईई एडवांस ऑल इंडिया टॉपर रजित ने अपना सफलता की कहानी बताई है। उन्होंने कहा कि कभी भी वो पढ़ाई को लेकर बहुत सख्त रूटीन नहीं बनाया था।
- भारत
- 3 min read

जेईई एडवांस (JEE Advanced 2025) का रिजल्ट आज, 2 जून को जारी हो गया। इस बार ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR 1) पर कब्जा IIT दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने टॉप किया है। राजस्थान के कोटा के रहने वाले रजित ने ऑल इंडिया टॉप किया है, उन्होंने परीक्षा में 332 अंक प्राप्त किए हैं। रजित की सफलता से पूरा परिवार खुशी से झुम उठा है। अपनी इस सफलता पर रजित ने क्या कहा आइए जानते हैं...
जेईई एडवांस ऑल इंडिया टॉपर रजित मूल रूप से राजस्थान के कोटा के महावीर नगर इलाके के रहने वाले हैं उन्होंने कोटा में रहकर ही अपनी तैयारी की है। पिता दीपक गुप्ता पेशे से इंजीनियर है और मां डॉ श्रुति अग्रवाल जेडीबी कॉलेज में प्रोफेसर हैं। बेटे की सफलता से मां-पिता दोनों खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। पूरा कोटा शहर रजित की सफलता का जश्न शुरू हो गया है। वहीं, रजित ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को भी दिया है।
जब मन करता था, तब पढ़ाई करता था-रजित
जेईई एडवांस्ड 2025 में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल करने वाले रजित गुप्ता ने कहा, बहुत अच्छा रहा। हमारे कोचिंग संस्थान और मेरे माता-पिता ने हमारी बहुत मदद की। बुरा समय बहुत जल्दी निकल गया और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है हमेशा है। रजित ने कहा कि अपनी पढ़ाई को लेकर कभी भी बहुत सख्त रूटीन नहीं बनाया, जब मन करता था, तब पढ़ाई करता था। मगर जितनी देर पढ़ता था पूरा फोकस रहता था।
खुशी मेरी सफलता की कुंजी-रजित
रजित ने आगे बताया कि खुशी मेरी सफलता की कुंजी है और मैं हर हाल में अपने आप को खुश रखता हूं। अनावश्यक दबाव जीवन में कभी भी नहीं लिया। पढ़ाई के दौरान एक चीज पर ध्यान देता था कि गलतियों को रिपीट नहीं करूं, क्योंकि गलतियां दूर होने से ही आपकी सब्जेक्ट में नींव मजबूत होती है। अपनी तैयारी को लेकर कॉन्फिडेंट रहता था और आज सफलता भी मिली।
Advertisement
JEE एडवांस्ड 2025 रिजल्ट
बता दें कि JEE एडवांस्ड 2025 की परीक्षा 18 मई को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी, जिसमें पेपर-1 और पेपर-2 शामिल थे। छात्रों की रिस्पॉन्स शीट 22 मई को जारी की गई थी और 25 मई को प्रोविजनल आंसर की उपलब्ध कराई गई थी। परीक्षा का स्तर इस बार काफी चुनौतीपूर्ण रहा। इस साल जेईई एडवांस परीक्षा में 1 लाख 80 हजार 422 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें: 2025: जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित, रजित गुप्ता ने किया टॉप; यहां चेक करें अपना रिजल्ट
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 2 June 2025 at 12:00 IST