अपडेटेड 22 April 2025 at 12:27 IST
जयपुर में जेडी वेंस... पत्नी उषा-बच्चों को दिखाया आमेर किला, बेटी मारीबेल को प्यार से चूमा; गोद में लेकर दुलारा
जेडी वेंस पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ जयपुर पहुंचे, तीन बच्चे इवान, विवेक और मारीबेल जयपुर के प्रसिद्ध आमेर किले पहुंचकर काफी खुश नजर आए।
- भारत
- 2 min read
US Vice President JD Vance Jaipur Visit: राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर देखने के लिए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ पहुंते, जेडी वेंस के तीन बच्चे इवान, विवेक और मारीबेल जयपुर के प्रसिद्ध आमेर किले पहुंचकर काफी खुश नजर आए। सुबह करीब 9 बजे जैसे ही वेंस फैमिली आमेर पहुंची, पूरा माहौल राजस्थानी रंगों और परंपराओं से भर गया। जब परिवार वहां पहुंचा तो स्वागत में हाथी भी खड़े थे।
परिवार को हाथी स्टैंड से खुली जिप्सी में आमेर महल तक ले जाया गया। रास्ते में उन्होंने मावठा सरोवर और केसर क्यारी बाग की सुंदरता निहारी। किले की एंट्री यानी जलेब चौक पर पारंपरिक स्वागत किया गया, साथ ही राजस्थानी कलाकारों ने लोकनृत्य से मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जेडी वेंस ने लुटाया बेटी पर प्यार
किले के भीतर एक प्यारा लम्हा भी सामने आया जब जेडी वेंस ने अपनी बेटी मारीबेल को प्यार से चूमा। ये लम्हा कैमरे में कैद हुआ और उस ऐतिहासिक स्थल पर एक निजी, मानवीय लमहा बन गया। यह पल एक पिता के स्नेह का दर्शाता है।
वेंस फैमिली ने देखा शीस महल... पूरा किला घूमा
इसके बाद वेंस फैमिली ने शीश महल, पन्ना मीना कुंड और महल के बाकी हिस्सों का दौरा किया। यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सुरक्षा के मद्देनजर आमेर किले को पूरी तरह खाली करवा दिया गया था और चारों ओर अभूतपूर्व चौकसी दिखी।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का आमेर में दो हथिनियों ने स्वागत किया। इसके बाद राजस्थानी कलाकारों ने प्रस्तुति दी। जिसे देखकर विदेशी मेहमान रोमांचित हो गए। इसके बाद वेंस परिवार आमेर महल के अंदर दाखिल हुए। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के आमेर दौरे के चलते बड़ी चौपड़ और चौड़ा रास्ता के बाजार बंद करवाए गए। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। उनकी सुरक्षा में करीब ढाई हजार पुलिस कर्मियों सहित आईपीएस और आरपीएस अफसरों की टीम लगी हुई है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 22 April 2025 at 12:27 IST