अपडेटेड 7 February 2025 at 22:07 IST
Jaya Ekadashi 2025: जया एकादशी पर करें इन मंत्रों का जाप, पढ़ें आरती भी
Jaya Ekadashi 2025: जया एकादशी इस साल 8 फरवरी को मनाई जा रही है। ऐसे में आप यहां दिए गए मंत्रों का जाप कर सकते हैं। जानते हैं एकादशी आरती भी...
- भारत
- 2 min read

Jaya Ekadashi 2025: जया एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित है। ऐसे में आप यदि भगवान विष्णु को प्रसन्न करना चाहते हैं तो ऐसे में आप यहां दिए गए मंत्रों का जाप कर सकते हैं और विष्णु आरती के साथ अपनी पूजा को संपूर्ण कर सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप एकादशी पर कौन-से मंत्रों और आरती को पढ़ सकते हैं। जानते हैं आगे…
जया एकादशी पर मंत्रों का जाप (Ekadashi 2025 Mantra in Sanskrit)
- ऊं नमो भगवते वासुदेवाय
- ऊं विष्णवे नमः
- ऊं श्रीं विष्णवे नमः
- ऊं नारायणाय नमः
- ऊं मधुसूदनाय नमः
- ऊं त्रिविक्रम नमः
- ऊं हृषिकेशाय नमः
- ऊं दामोदराय नमः
एकादशी की आरती (Vishnu Ji ki Aarti)
ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।
भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करे॥
जो ध्यावै फल पावै, दुख बिनसे मन का।
सुख-संपत्ति घर आवै, कष्ट मिटे तन का॥ ॐ जय…॥
मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी।
तुम बिन और न दूजा, आस करूं जिसकी॥ ॐ जय…॥
Advertisement
तुम पूरन परमात्मा, तुम अंतरयामी॥
पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ॐ जय…॥
तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता।
मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ ॐ जय…॥
Advertisement
तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।
किस विधि मिलूं दयामय! तुमको मैं कुमति॥ ॐ जय…॥
दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।
अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥ ॐ जय…॥
विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा।
श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा॥ ॐ जय…॥
तन-मन-धन और संपत्ति, सब कुछ है तेरा।
तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा॥ ॐ जय…॥
जगदीश्वरजी की आरती जो कोई नर गावे।
कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल पावे॥ ॐ जय…॥
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 7 February 2025 at 22:07 IST