अपडेटेड 23 May 2025 at 11:36 IST

पाकिस्तान की उल्टी गिनती शुरू! ऑपरेशन सिंदूर के बाद कूटनीतिक स्ट्राइक ने दम दिखाया, भारत के साथ उतरा जापान

भारत ने सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल बनाया है, जो विदेशों में पाकिस्तान को बेनकाब कर रहा है। इसी एक प्रतिनिधिमंडल ने जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से मुलाकात की और सभी तरह के आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत की अटूट राष्ट्रीय सहमति और दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई।

Follow : Google News Icon  
Japan supports India on Operation Sindoor
ऑपरेशन सिंदूर पर जापान ने भारत को समर्थन दिया. | Image: X

India Japan: भारत इस बार पाकिस्तान के ऊपर ऐसी स्ट्राइक कर रहा है कि आतंकवाद को पालने वाला मुल्क कहीं मुंह तक नहीं दिखा पाएगा। एक तरीके से भारत की पाकिस्तान के ऊपर ये 'कूटनीतिक स्ट्राइक' है। इसमें भारत सिर्फ अकेला नहीं है, बल्कि उसको समर्थन देने वाले देश आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ खड़े हो रहे हैं। फिलहाल जापान ने भारत को ऑपरेशन सिंदूर पर पूरा समर्थन दे दिया है।

भारत ने सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल बनाया है, जो विदेशों में पाकिस्तान को बेनकाब कर रहा है। इसी एक प्रतिनिधिमंडल ने जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से मुलाकात की और सभी तरह के आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत की अटूट राष्ट्रीय सहमति और दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई। जापानी विदेश मंत्री ने भी आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के प्रति दृढ़ समर्थन व्यक्त किया। जापान ने भारत की ओर से दिखाए गए संयम की सराहना की।

हमने भारत का पक्ष मजबूती से रखा- संजय झा

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले जदयू सांसद संजय कुमार झा बताते हैं- 'हमने भारत का पक्ष मजबूती से रखा। उन्होंने (जापान) इसकी सराहना की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने भारत की ओर से दिखाए गए संयम की भी सराहना की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने पहलगाम हमले पर अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि उन्हें (आतंकवादियों को) दंडित किया जाना चाहिए।'

इससे पहले संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने टोक्यो के एडोगावा में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। संजय झा ने सभी वर्ल्ड लीडर्स से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत का साथ देने की अपील की। ​​झा ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि प्रतिनिधिमंडल ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए वहां गया है।

Advertisement

पाकिस्तान आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश- संजय झा

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश है। आतंकवादियों और आतंकवादी प्रायोजक के बीच अंतर करना चाहिए, जो कि उन्हें बढ़ावा देने वाला, उन्हें वित्तपोषित करने वाला और उन्हें प्रशिक्षण देने वाला देश है। ये सबको पता है, लेकिन हमें ये स्पष्ट करना चाहिए कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का रुख आतंकवाद के प्रायोजकों को खत्म करने का है। अब दुनिया भर के लोगों को इस स्रोत को खत्म करने के लिए इकट्ठा होना चाहिए, जहां आतंकवादी स्थित हैं।’

यह भी पढे़ं: आसमान में लटकी रही फ्लाइट, पाकिस्तान ने एयरस्पेस देने से किया मना

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 23 May 2025 at 11:36 IST