अपडेटेड 5 August 2024 at 10:19 IST
J&K में नियंत्रण रेखा पर सेना ने संदिग्ध घुसपैठियों पर की गोलीबारी, इलाके में तलाश अभियान जारी
Jammu Kashmir News: जम्मू के अखनूर के बट्टल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद सेना के जवानों ने गोलीबारी की।
- भारत
- 3 min read
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के अखनूर के बट्टल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास रविवार आधी रात को संदिग्ध गतिविधी देखी गई। संदिग्ध घुसपैठियों के दो समूहों की गतिविधि का पता लगने के बाद सेना के जवानों ने उन पर गोलीबारी की।
अधिकारियों के मुताबिक, दूसरी तरफ से गोलीबारी की कोई सूचना नहीं है। लेकिन सीमा पार से घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए अखनूर और सुंदरबनी सेक्टर में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
देर रात ड्रोन के जरिये की गई निगरानी
जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित अखनूर के बट्टल सेक्टर में देर रात करीब डेढ़ बजे तीन से चार घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जिसके बाद सेना के मुस्तैद जवानों ने गोलीबारी की। इसके बाद रात में ही इलाके में ड्रोन के जरिये निगरानी की गई। कड़ी घेराबंदी के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए। फिर सुबह होते ही तलाश अभियान शुरू कर दिया गया।
खबरों के मुताबिक, बीते एक महीने में जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। केवल जुलाई के महीने में ही 10 हमले देखने को मिले, जिसमें 15 जवान शहीद हो गए। वहीं सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग में 14 आतंकियों को मार गिराया।
Advertisement
बीते एक महीने में हुए ये आतंकी हमले
बीते महीने 27 जुलाई को कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में आंतकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक जवान शहीद हो गए। जबकि चार जवान घायल हो गए। वहीं सेना के जवानों ने एक आतंकी को ढेर किया। 24 जुलाई को कुपवाड़ा के कोवुत में आर्मी अफसर दिलावर सिंह आतंकी हमले में शहीद हो गए, जबकि एक आतंकी मारा गया। 23 जुलाई के दिन पुंछ में हुए आतंकी हमले के बीच लांस नायक सुभाष कुमार शहीद हुए। 22 जुलाई को राजौरी में आतंकियों ने शौर्य चक्र विजेता के घर पर हमला किया। इस दौरान एक आतंकी को जवानों ने मौत के घाट उतार दिया।
वहीं 18 जुलाई को कुपवाड़ा के केरन इलाके में मुठभेड़ के दौरान एनकाउंटर में 2 आतंकवादियों को मार गिराया। 16 जुलाई को डोडा के केसा इलाके में सेना के एक कैप्टन और पुलिसकर्मी समेत 5 जवान आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए। वहीं 14 जुलाई को कुपवाड़ा में एलओसी के पास घुसपैठ के दौरान 3 आतंकियों को जवानों ने ढेर कर दिया। जबकि 8 जुलाई को कठुआ में आतंकियों के हमले में जूनियर कमिडंश ऑफिसर समेत पांच जवान शहीद हुए। 7 जुलाई के दिन राजौरी के मंचाकोट इलाके में आतंकियों ने आर्मी कैंप को निशाना बनाया, इसमें एक जवान घायल हो गया। वहीं 7 जुलाई को ही कुलगाम के मुदरघम और चिन्निगम फ्रिसम में जवानों ने एनकाउंटर में 6 आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान दो जवान शहीद भी हुए थे।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 5 August 2024 at 08:27 IST