अपडेटेड 5 August 2024 at 07:47 IST

आरक्षण की आग में फिर जला बांग्लादेश, हिंसक प्रदर्शन में अब तक 100 की मौत; पूरे देश में कर्फ्यू लागू

बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहा। आरक्षण खत्म करने और पीएम हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे।

Bangladesh protest
बांग्लादेश प्रदर्शन | Image: ANI

Bangladesh Protest: पड़ोसी देश बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक बार फिर आरक्षण खत्म करने और पीएम शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे। खबरों के मुताबिक, रविवार को हुई हिंसा में 14 पुलिसकर्मियों सहित 100 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों अन्य घायल हो गए। इसके चलते वहां मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई और अनिश्चितकाल के लिए पूरे देश में कर्फ्यू लागू कर दिया।

दरअसल, छात्र संगठनों के घोषित 'असहयोग आंदोलन' के पहले दिन यानी 4 अगस्त को प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ अवामी लीग समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें हुईं। आरक्षण विरोध को लेकर शुरू हुआ प्रदर्शन अब प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग तक आ पहुंचा है। छात्र संगठन ने पीएम हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया। उन पर आंसू गैस के गोले दागे गए। 

अब तक लगभग 100 लोगों की मौत

‘असहयोग’ आंदोलन को लेकर देशभर में हुई झड़पों, गोलीबारी और जवाबी हमलों में बड़ी तादाद में लोग मारे गए हैं। बांग्लादेश के कई हिस्सों में रविवार को सुरक्षा बलों और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच भीषण हिंसक झड़पों में 14 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 100 लोग मारे गए।

भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी 

बांग्लादेश में हुई ताजा हिंसा के बाद भारत ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें भारतीय नागरिकों को बांग्लादेश की यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है। बांग्लादेश में हो रही घटनाओं के मद्देनजर नया परामर्श जारी कर भारतीय नागरिकों से अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा नहीं करने के लिए कहा गया है।

Advertisement

महीने भर से क्यों जारी है विरोध प्रदर्शन?

बता दें कि बांग्लादेश में सरकारी नौकरी के लिए कोटा प्रणाली को खत्म करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। इसे लगभग महीने भर से ज्यादा का समय हो चुका है। जानकारी है कि अब तक देशभर में 200 लोगों की मौत हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश से फंसाकर लाते थे भारत, 25 लाख में सौदा...फिर शुरू होता था ऑर्गन ट्रांसप्लांट का गंदा खेल

 

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 5 August 2024 at 07:43 IST