अपडेटेड 12 June 2024 at 09:36 IST

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर प्रहार: कठुआ में एक आतंकी ढेर...डोडा में जारी एनकाउंटर

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। बताया जाता है कि कठुआ जिले के सैदा सुखाल गांव में आतंकी के छिपे होने की सूचना थी।

Follow : Google News Icon  
encounter between security forces and terrorists
encounter between security forces and terrorists | Image: PTI/File

Jammu Kashmir Terror Attack: पिछले 3 दिनों के भीतर जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने दहशतगर्दी फैला रखी है। रविवार को रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर हमला हुआ। उसके बाद आतंकवादियों ने कठुआ और फिर डोडा में घटनाओं को अंजाम दिया है। हालांकि आतंकियों को भारतीय सेना और सुरक्षाबलों के जवान भी तगड़ा जवाब दे रहे हैं। कठुआ में एक संदिग्ध आतंकवादी को जवानों ने मार गिराया है। हालांकि डोडा में 3 सैनिक घायल हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक संयुक्त जांच चौकी पर आतंकियों ने हमला किया। डोडा के चतरगला इलाके में ये घटना हुई। चतरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त चौकी पर गोलीबारी की थी। सुरक्षाबलों ने तुरंत एक्शन लेते हुए आतंकियों को घेर लिया। यहां सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। हालांकि इसमें तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। एडीजीपी जम्मू ने लिखा कि सेना और पुलिस के संयुक्त नाके द्वारा डोडा के चत्तरगला इलाके में एक आतंकवादी से मुठभेड़ जारी है। गोलीबारी हो रही है।

कठुआ में एक आतंकी ढेर

इसके पहले कठुआ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। बताया जाता है कि कठुआ जिले के सैदा सुखाल गांव में आतंकी के छिपे होने की सूचना थी। सुरक्षाबलों ने तुरंत एक्शन लेते हुए ऑपरेशन शुरू किया। आतंकियों के हमले में एक नागरिक घायल हो गया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी एक संदिग्ध आतंकी को मार गिराया। मारे गए आतंकी के पास से एक एके राइफल और एक बैग बरामद हुआ है। आतंकी की पहचान और वो किस ग्रुप से जुड़ा था, उसका पता लगाया जा रहा है।

रियासी में हुए आतंकी हमले में 9 लोग मारे गए

रविवार को रियासी में हुए आतंकी हमले में 9 लोग मारे गए और 41 लोग घायल हो गए थे। 9 जून को एक बस शिव खोरी तीर्थस्थल से तीर्थयात्रियों को लेकर कटरा (वैष्णो देवी मंदिर के लिए प्रसिद्ध) आ रही थी। जब राजौरी जिले की सीमा से लगे रियासी जिले के पौनी इलाके में पहुंची, तब 9 जून को शाम लगभग 6.10 बजे आतंकियों ने उसे निशाना बनाया। हमले में बस सड़क से गहरी खाई में जा गिरी थी। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई।

Advertisement

यह भी पढ़ें: कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी? 30 जून से होंगे नए आर्मी चीफ

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 12 June 2024 at 09:36 IST