अपडेटेड 5 May 2025 at 11:39 IST

BIG BREAKING: पहलगाम के बाद क्या पूंछ को थी दहलाने की साजिश? आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम; 5 IED बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट में सुरक्षाबलों ने एक बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। सुरक्षाबलों ने 5 IED बरामद किया है।

Follow : Google News Icon  
 security forces bust terror hideout in pooch recovers 5  ieds
पहलगाम के बाद क्या पूंछ को थी दहलाने की साजिश? आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम; 5 IED बरामद | Image: X- ANI

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट में सुरक्षाबलों ने एक बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। सुरक्षाबलों ने 5 IED बरामद किया है। भारतीय सेना के JKP SOG और रोमियो CIF द्वारा ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों के अनुसार, सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और एसओजी द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान में ठिकाने से पांच आईईडी, वायरलेस सेट और कुछ कपड़े बरामद किए गए। इससे पहले रविवार को कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने पीसीआर कश्मीर में एक संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक की थी। जिसमें पुलिस, सेना, खुफिया एजेंसियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) सहित कई सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने भाग लिया।

भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (RR), पैरा कमांडो यूनिट और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए सघन सर्च ऑपरेशन में पाकिस्तानी आतंकियों के एक अत्याधुनिक 'फॉक्स होल' (छिपने का गड्ढा) का भंडाफोड़ हुआ था, जहां 30 अप्रैल को गोलीबारी हुई थी। इस 'फॉक्स होल' की बनावट और उसमें छिपाए गए संसाधनों ने सुरक्षा एजेंसियों को भी चौंका दिया था। करीब छह फीट गहरे और आठ फीट चौड़े इस भूमिगत गड्ढे में आतंकियों ने लंबे समय तक टिकने वाले ठिकाने की व्यवस्था कर रखी थी। यहां पर आतंकियों ने गैस सिलेंडर, सोलर लाइट, हथियार और अन्य जरूरी सामान छिपा रखा था।

जम्मू की जेलों पर आतंकवादी हमले का खतरा

जम्‍मू कश्‍मीर की जेलों पर हमले की खुफिया जानकारी है। इधर, पुंछ में भी सुरक्षाबलों को आतंकियों का ठिकाना मिला है, जहां से टिफिन में IED बरामद हुए हैं। फिलहाल, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। खास बात है कि इनमें से कुछ जेलों में बड़े आतंकवादी भी सजा काट रहे हैं। 22 अप्रैल को हुए अटैक के बाद से ही सेना अलर्ट मोड पर है और हमलावरों की तलाश जारी है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- CM योगी का बड़ा फैसला, अब रॉयन साइन नहीं, गाय के गोबर से बने पेंट से रंगे जाएंगे यूपी के सरकारी दफ्तर
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 5 May 2025 at 10:33 IST