अपडेटेड 30 April 2025 at 12:20 IST

जन्म पाकिस्तान में, 20-30 साल से भारत में डेरा; 30 लोगों को उठा लाई जम्मू कश्मीर पुलिस, बस में बैठाकर पहुंचाया अटारी बॉर्डर

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर, कुपवाड़ा और बारामूला में 30 लोग मिले, जिनके कागजात पाकिस्तानी हैं। वो सालों से भारत में रह रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
pakistani deported
pakistani deported | Image: ANI

India-Pakistan: भारत से लौटने वाले पाकिस्तानियों की अटारी बॉर्डर पर लाइनें लगी हैं। पहलगाम अटैक के बाद भारत में रहने वाले पाकिस्तानियों के लिए हिंदुस्तान छोड़ने का फरमान आया। बहुत लोग भारत से लौट चुके हैं। इस पूरे वाकया में अब वो लोग भी बाहर निकलकर आ रहे हैं, जो सालों से भारतीयों के बीच उन्हीं के देश में डेरा डाले बैठे थे। हालिया मामला जम्मू कश्मीर से सामने आया है, जहां 20-30 साल से पाकिस्तानी रह रहे थे। जम्मू कश्मीर पुलिस ऐसे 30 लोगों को उठाकर अटारी बॉर्डर ले गई, जहां से उन्हें पाकिस्तान भेजा जाना है।

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर, कुपवाड़ा और बारामूला में 30 लोग मिले, जिनके कागजात पाकिस्तानी हैं। वो सालों से भारत में रह रहे हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इन लोगों के पास वैध दस्तावेज नहीं है। पाकिस्तान में जन्म लेकर नागरिकता हासिल कर अवैध रूप से यहीं रह रहे थे। जम्मू कश्मीर पुलिस देर रात बस में इन लोगों को लेकर अटारी बॉर्डर पहुंची, जहां से उन्हें पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाएगा।

अब तक 786 पाकिस्तानियों ने भारत छोड़ा

भारत सरकार ने 24 अप्रैल को पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर करने का फैसला लिया था, जिसकी डेडलाइन 48 घंटे रखी गई थी। उसे  बाद में 29 अप्रैल तक बढ़ाया गया। इन 6 दिनों में अटारी-बाघा बॉर्डर के रास्ते 780 के करीब पाकिस्तानियों ने भारत छोड़ा तो वहां से 1600 के करीब हिंदुस्तानी भी भारत लौटकर आए।

जो लोग अभी भारत में हैं और पाकिस्तान नहीं लौट रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। बताया जाता है कि इमिग्रेशन और विदेशी अधिनियम 2025 के अनुसार, ऐसे लोगों को तीन साल तक की जेल या अधिकतम 3 लाख रुपये का जुर्माना या दोनों का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisement

पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हमला हुआ। आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया, जो पहलगाम के पास बैसारन घाटी में घूमने आए थे। आतंकवादियों ने 26 निर्दोष और निहत्थे लोगों को मारा, जिसमें अधिकतर हिंदू थे। दावा किया गया कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर लोगों को गोली मारी थी। 16 के करीब लोग इस आतंकी हमले में घायल हुए।

इस आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच भारी तनाव है। भारत आतंकवाद पर बड़ी कार्रवाई करना चाहता है और पाकिस्तान हिंदुस्तान के हमले के डर से खौफ में है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बड़ी हलचल, पाकिस्तान से तनाव के बीच पीएम मोदी सीसीएस समेत 4 बैठक करेंगे

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 30 April 2025 at 12:20 IST