अपडेटेड 28 October 2024 at 22:35 IST

J&K: दहशतगर्दों की नापाक हरकत, 'फैंटम' ने आतंकियों पर किया वार तो मार दी गोली, शहादत पर सेना को गर्व

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आज सुबह हुए आतंकी हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना के जांबाज कुत्ते फैंटम की मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
jammu kashmir indian army dog phantom lost its life in operation after terrorists fired
आतंकी हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना के जांबाज कुत्ते की मौत | Image: X

Indian Army dog, Phantom lost its life in Terror Attack: देशभर में इस वक्त दिवाली ( Diwali ) की रौनक है। हर तरफ जगमग-जगमग नजर आ रहा है। दिवाली को लेकर जहां पूरा देश खुशी मना रहा है तो वहीं घाटी में दहशतगर्द हालात खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। 

जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर के अखनूर में सोमवार सुबह आतंकवादियों ने फिर नापाक वारदात को अंजाम दिया। आतंकियों ने सेना के वाहन को अपना निशाना बनाया। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने सेना की एंबुलेंस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, लेकिन देश के जांबाज सिपाहियों ने आतंकियों के मंसूबों को एक बार फिर नाकाम कर दिया। शाम तक हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं थी, मगर अब एक दुखद खबर सामने आई है। 

आज सुबह सुंदरबनी सेक्टर के आसन के पास सेना के काफिले पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद ऑपरेशन में भारतीय सेना के कुत्ते फैंटम की जान चली गई। इंडियन आर्मी की वाइट नाइट कॉर्प्स यूनिट ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है। वाइट नाइट कॉर्प्स की ओर से मुठभेड़ में मारे गए 'फैंटम' की तस्वीर शेयर करते हुए उसे श्रद्धांजलि दी है। 

वाइट नाइट कॉर्प्स ने अपने पोस्ट में लिखा- 

Advertisement

जैसे ही हमारे सैनिक फंसे हुए आतंकवादियों की ओर बढ़ रहे थे, फैंटम ने दुश्मन पर हमला कर दिया, जिससे वो घातक रूप से घायल हो गया। उसके साहस, वफादारी और समर्पण को कभी नहीं भुलाया जाएगा। घाटी में जारी ऑपरेशन में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है और युद्ध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की गई है। 

सेना ने घाटी में उतारे टैंक 

इस आतंकी हमले के बाद सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और तेजी से पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हमले के बाद सेना और केंद्रीय सुरक्षा बल बड़े पैमाने पर संयुक्त ऑपरेशन चला रहे हैं। अब सेना ने घाटी में आतंक का सफाया करने के लिए टैंकों की भी मदद ली है। ये पहला मौका है, जब सेना ने आतंकियों से निपटने के लिए टैंक उतारे हों।

Advertisement

गांदरबल में अप्रवासी मजदूरों पर हुआ था हमला

अखनूर से पहले 25 अक्टूबर को उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में घात लगाकर आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला किया था। इस हमले में सेना के दो जवान इलाज के दौरान शहीद हो गए थे। आतंकवादियों ने गुलमर्ग से 6 किलोमीटर दूर सुरक्षा बल के एक वाहन पर गुरुवार को हमला किया था, जिसमें सेना के दो जवानों और दो कूलियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य कूली और एक जवान घायल हो गया। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में गांदरबल जिले के गुंड में रविवार, 20 अक्टूबर को एक निर्माणाधीन सुरंग में काम करने वाले मजदूरों को आतंकी ने निशाना बनाया था। आतंकवादी ने मजदूरों के कैंप में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलाई थी। इस हमले में कश्मीर के एक डॉक्टर और 6 प्रवासी मजदूरों समेत 7 लोगों की जान चली गई थी, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अखनूर आतंकी हमले के बाद सेना का सबसे बड़ा ऑपरेशन, पहली बार उतारे टैंक; 1 आतंकी ढेर

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 28 October 2024 at 22:35 IST