अपडेटेड 15 August 2024 at 21:50 IST
जम्मू कश्मीर को मिला नया IPS, विशेष महानिदेशक के रूप में नलिन प्रभात ने संभाली कमान
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के विख्यात अधिकारी नलिन प्रभात को बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष महानिदेशक नियुक्त किया गया।
- भारत
- 2 min read

IPS Nalin Prabhat News: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के विख्यात अधिकारी नलिन प्रभात को बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष महानिदेशक नियुक्त किया गया और वह 30 सितंबर को आर आर स्वैन की सेवानिवृत्ति के बाद बल की कमान संभालेंगे।
गृह मंत्रालय ने प्रभात की नियुक्ति की पुष्टि करते हुए एक आदेश जारी करके कहा कि वह स्वैन के पद छोड़ने के बाद कार्यभार संभालेंगे। इस आदेश में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रभात को ‘‘तत्काल प्रभाव’’ से जम्मू-कश्मीर भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि 30 सितंबर को स्वैन की सेवानिवृत्ति पर, ‘‘प्रभात को जम्मू-कश्मीर का डीजीपी नियुक्त किया जाता है।’’
प्रभात (55) को तीन बार पुलिस वीरता पदक प्रदान किया जा चुका है। वह अपने पूर्व कैडर राज्य आंध्र प्रदेश के विशेष नक्सल रोधी पुलिस बल ‘ग्रेहाउंड्स’ का भी नेतृत्व कर चुके हैं। उनके पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने का अनुभव है, जहां उन्होंने कश्मीर क्षेत्र महानिरीक्षक (संचालन) और अतिरिक्त महानिदेशक की भूमिका निभाई।
हाल के प्रशासनिक फेरबदल के तहत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक के रूप में प्रभात के कार्यकाल को कम कर दिया और तीन साल की प्रारंभिक अवधि के लिए आंध्र प्रदेश से केंद्र शासित प्रदेश कैडर (एजीएमयूटी) में उनकी अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति की सुविधा प्रदान की। प्रभात की नियुक्ति इस उम्मीद से की गई है कि उनका नेतृत्व भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में से एक में शांति और स्थिरता बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 15 August 2024 at 21:50 IST