अपडेटेड 18 March 2025 at 17:06 IST
Jammu Kashmir: राजौरी में अस्पताल में लगी आग, 150 मरीजों को बचाया गया
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में मंगलवार को आग लग गई, जिसके बाद 150 से अधिक मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया।
- भारत
- 2 min read

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में मंगलवार को आग लग गई, जिसके बाद 150 से अधिक मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, राजौरी कस्बे में स्थित अस्पताल के भूमिगत तल में मंगलवार सुबह आग लग गई। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के सहायक निदेशक हिमांशु गुप्ता ने बताया कि आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया, लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि..
उन्होंने बताया कि अस्पताल के वार्डों में धुआं भर जाने के कारण मरीजों और उनके परिचारकों को अस्पताल के भवन से बाहर निकाला गया। अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि आग लगने के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
राजौरी के उपायुक्त अभिषेक शर्मा ने स्थिति का आकलन करने के लिए अपनी टीम के साथ अस्पताल का दौरा किया। उपायुक्त शर्मा ने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता अस्पताल में बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) की सेवाओं सहित सामान्य परिचालन बहाल करना है।’’
अस्पताल की आंतरिक अग्नि सुरक्षा प्रणाली की कथित विफलता पर उपायुक्त ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों और कई स्वयंसेवकों ने तेजी से काम किया और आग बुझाने की कोशिश की, जिसके बाद अग्निशमन कर्मियों ने काम संभाला और आग को भूमिगत तल क्षेत्र तक सीमित कर दिया।
Advertisement
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 18 March 2025 at 17:06 IST