अपडेटेड 29 September 2024 at 18:24 IST
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना को मिली बड़ी जीत, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना के एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर हो गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से ये जानकारी दी गई है।
- भारत
- 2 min read

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारतीय सेना और पुलिस का ऑपरेशन जारी है। आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद से सेना ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से बड़ी जानकारी सामने आई है। सेना के एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर हो गया है।
वहीं दूसरी ओर सेना राजौरी में भी एनकाउंटर कर रही है। जानकारी के अनुसार राजौरी में आतंकियों के फंसे होने की खबर है। ऐसे में सेना ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। लगातार मुठभेड़ के तहत आतंकियों का सफाया किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार लश्कर के आतंकी राजौरी में सेना के चंगुल में फंस गए हैं।
कठुआ में शनिवार की शाम से जारी है मुठभेड़
अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कठुआ के एक सुदूर गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान शनिवार की शाम सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकवादियों के सफाये के लिए बिलावर क्षेत्र के कोग-मंडली गांव में अतिरिक्त बल भेजा गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने कोग गांव में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों से आमना-सामना होने के बाद दोनों ओर से कुछ राउंड गोलियां चलाई गईं।”
दो अधिकारी हुए घायल
अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त बल भेजकर इलाके की कड़ी घेराबंदी कर दी गई है। दोनों ओर से गोलीबारी शाम लगभग साढ़े पांच बजे शुरू हुई, जब पुलिस, सेना और CRPF की ज्वाइंट टीम जंगल वाले इलाके में स्थित गांव की ओर बढ़े। वहीं शनिवार को जारी इस एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस का हेड कांस्टेबल शहीद हो गया और दो अधिकारी घायल हो गए। हालांकि, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन और वरिष्ठ अधिकारी अभियान की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।
Advertisement
पुलिस प्रवक्ता ने बताया, "कोग (मंडली) गांव में जारी मुठभेड़ के दौरान पुलिस के एक हेड कांस्टेबल शहीद बशीर अहमद शहीद हो गए तथा एक एक सहायक उपनिरीक्षक गोली लगने से घायल हो गया।” सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार मुठभेड़ में एक पुलिस उपाधीक्षक (अभियान) भी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे सुरक्षा बलों ने एक घर में आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गांव में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, उस दौरान गोलीबारी शुरू हुई।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 29 September 2024 at 16:21 IST