अपडेटेड 29 September 2024 at 14:41 IST
Nagpur: IT कंपनी के कर्मचारी को ऑफिस के बाथरूम में आया कार्डियक अरेस्ट, मौत
अधिकारी ने बताया कि नितिन मिहान कंपनी के कार्यालय के शौचालय में गया था, लेकिन इसके बाद वह वहां बेहोश पाया गया। उसे एम्स ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- भारत
- 1 min read

Nagpur News: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी के 40 वर्षीय कर्मचारी की कार्यालय में हृदयाघात से मौत हो गई। आधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार को उस दौरान हुआ जब कर्मचारी शौचालय गया था।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान ‘एचसीएल टेक्नोलॉजीस’ के वरिष्ठ विश्लेषक नितिन एडविन माइकल के रूप में हुई है।
सोनेगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि नितिन मिहान इलाके में स्थित कंपनी के कार्यालय के शौचालय में शुक्रवार शाम सात बजे गया था, लेकिन इसके बाद वह वहां बेहोश पाया गया।
उन्होंने बताया कि निखिल के सहकर्मी उसे नागपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोनेगांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।
Advertisement
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि निखिल की मौत हृदयाघात से हुई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किन परिस्थितियों में निखिल की मौत हुई।
पुलिस के अनुसार निखिल के परिवार में उसकी पत्नी और छह साल का बेटा है।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 September 2024 at 14:41 IST