अपडेटेड 18 July 2024 at 07:55 IST
जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, रात 2 बजे से जारी गोलीबारी
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक बार फिर से सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना ने आतंकियों को घेर लिया है।
- भारत
- 2 min read

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक बार फिर से भारतीय सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। काश्तीगढ़ के ऊपरी इलाकों में मुठभेड़ रात करीब 2 बजे से ऑपरेशन जारी है। घेराबंदी में फंसने पर आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। आतंकवादी पहाड़ की ऊंचाइयों पर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सेना ने उन्हें घेर लिया, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। बता दें, बीते सोमवार की शाम को आतंकियों ने सेना के ऊपर हमला किया था, जिसमें हमारे 5 जवान शहीद हो गए।
इन आतंकियों के ग्रुप ने 15 जुलाई को भारतीय सेना पर हमला किया था, जिसके बाद सेना ने उन्हें घेर लिया है। पिछले तीन दिनों में यह तीसरी बार है, जब आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। समूह में जैश के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल हैं।
डोडा के देसा इलाके में सोमवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई जिसमें भारतीय सेना के 4 जवान शहीद हो गए। मंगलवार सुबह से इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ उस समय हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार देर शाम डोडा शहर से करीब 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरारबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद
सेना ने बताया कि धारी गोटे उरारबागी में सोमवार रात को कुछ देर तक दोनों तरफ गोलीबारी होती रही। कुछ देर बाद आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की लेकिन सेना के अधिकारी के नेतृत्व में जवानों ने चुनौतीपूर्ण इलाके और घने पेड़ों के बावजूद उनका पीछा किया जिसके बाद रात करीब 9 बजे जंगल में फिर से गोलीबारी शुरू हो गई।
Advertisement
इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन
अधिकारियों ने बताया कि 20 मिनट से अधिक समय तक चली गोलीबारी में पांच सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए और उनमें से अधिकारी समेत चार ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर ने ली है। इलाके सेना का तलाशी अभियान जारी है।
इसे भी पढ़ें: Weather Update: मानसून में बारिश के लिए तरसी दिल्ली, UP-बिहार में भी बढ़ी गर्मी, जानिए मौसम का हाल
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 18 July 2024 at 07:48 IST