अपडेटेड 18 July 2024 at 10:08 IST
Weather Update: मानसून में बारिश के लिए तरसी दिल्ली, UP-बिहार में भी बढ़ी गर्मी, जानिए मौसम का हाल
Weather Update: देशभर के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है तो वहीं कुछ राज्य अब भी गर्मी से परेशान हैं।

Weather Update: देशभर के कई हिस्सों में मानसून की बारिश से जहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं तो वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जो बारिश को तरस रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर के लोग रुक-रुककर हो रही बारिश से काफी परेशान हैं। यहां बारिश न होने की वजह से उमस और गर्मी बढ़ गई है। इसी बीच दिल्ली और अन्य राज्यों के मौसम को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने नया अपडेट जारी किया है।
दिल्ली का मौसम
बुधवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई थी हालांकि इस बारिश ने लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं दी। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी दिल्ली के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है, आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। हालांकि, अभी भी दिल्ली-एनसीआर के लोगों को उमस और गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिलेगी।
बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग (आईएमडी) ने केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है। जिस कारण इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। यानी कि अगर आप इन राज्यों में रहते हैं तो आपको अधिक सावधान रहने की जरूरत है। इसलिए बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।
यूपी-बिहार का मौसम
आईएमडी के मुताबिक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के कई जिलों में गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के कुछ हिस्सों में भी बारिश की उम्मीद है। साथ ही 19 जुलाई के आस-पास बंगाल, ओडिशा, झारखंड, सिक्किम में भी बारिश होने की संभावना है।
Advertisement
यहां होगी भारी बारिश
इसके अलावा, अगले 24 घंटों के भीतर तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, गुजरात और केरल में मध्यम से भारी बारिश होने की संभवना है। इसके अलावा मराठवाड़ा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना के कुछ हिस्सों समेत अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 18 July 2024 at 07:44 IST