अपडेटेड 8 April 2025 at 14:52 IST
Waqf Bill: वक्फ बिल पर J-K विधानसभा में घमासान, PDP कानून वापस लेने की मांग पर अड़ी, जमकर धक्का-मुक्की मारपीट की नौबत, VIDEO
जम्मू कश्मीर विधानसभा सदन की कार्यवाही दूसरे दिन जैसे ही शुरू हुई NC और PDP के विधायकों ने वक्फ कानून वापस लेने की मांग को लेकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया।
- भारत
- 3 min read

वक्फ कानून को लेकर जम्मू कश्मीर विधानसभा में मंगलवार, 8 अप्रैल को भी जोरदार हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष के नेता सदन में बेंच पर चढ़कर नारेबाजी करते नजर आए। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक दूसरे दिन भी वक्फ कानून पर चर्चा की मांग पर अड़े हैं। विधायकों के बीच इस कानून को लेकर हाथापाई भी हो गई। हंगामे के कारण स्पीकर को सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी।
जम्मू कश्मीर विधानसभा में मंगलवार को दूसरे दिन भी वक्फ कानून पर हंगामा जारी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने वक्फ कानून पर चर्चा की मांग की जिसकी स्पीकर स्पीकर ने इजाजत नहीं दी। इसके बाद विधायकों ने सदन के अंदर हंगामा शुरू कर दिया। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रस्ताव के पर भाजपा विधायकों ने विरोध किया तो मामला और तूल पकड़ लिया।
PDP ने वक्फ संशोधन अधिनियम पर विधानसभा में नया प्रस्ताव पेश किया
जम्मू कश्मीर विधानसभा सदन की कार्यवाही दूसरे दिन जैसे ही शुरू हुई NC और PDP के विधायकों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। पीडीपी ने वक्फ संशोधन अधिनियम पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नया प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव में केंद्र सरकार से वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 को निरस्त करने का आग्रह किया गया है। बीजेपी ने इस प्रस्ताव का विरोध किया जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। स्पीकर ने सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी।
वक्फ बिल पर J-K विधानसभा में विधायकों के बीच धक्का-मुक्की
सदन में विधायकों के बीच इस कानून को लेकर हाथापाई तक बात पहुंच गई। वीडियो में सदन के अंदर विधायकों के बीच हुई धक्का-मुक्की को साफ देखा जा सकता है। NC और PDP के विधायक बेंच पर चढ़कर हाथ में वक्फ कानून के कागज लहराते नजर आए। स्पीकर अब्दुल रहीम राथर विधायकों को शांति बनाए रखने की अपील की, मगर विधायकों पर इसका कोई असर नहीं दिखा।
Advertisement
वक्फ कानून स्थगित करने की मांग
दरअसल, 7 अप्रैल) को जैसे ही जम्मू कश्मीर विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई, तो नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता तनवीर सादिक ने वक्फ कानून के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव की मांग की। स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने विधायकों की मांग को खारिज कर दिया था। जिसके बाद सदन हंगामा शुरु हो गया। हंगामे की वजह से कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। मंगलवार को एक बार पीडीपी के एमएलए वाहिद उर्ररहमान ने विधान सभा में वक्फ बिल को निरस्त करने का प्रस्ताव जम्मू कश्मीर विधानसभा में रखा। इसके बाद हंगामा और नारेबाजी शुरू हो गया।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 8 April 2025 at 14:52 IST