अपडेटेड 9 September 2024 at 08:44 IST

BREAKING: J&K के नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, सेना का ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

Follow : Google News Icon  
 Two terrorists killed in encounter Naushera
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में 2 आतंकी ढेर | Image: PTI/File

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक मारे गए दोनों आतंकी लश्कर ए तैयबा के थे। इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।

व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली संभावित घुसपैठ की सूचना के आधार पर, 8 सितंबर की रात को नौशेरा के लाम इलाके में भारतीय सेना ने घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया। दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है और बड़ी मात्रा में युद्ध के सामान बरामद किए गए हैं। सेना का अभियान जारी है। 

नौशेरा में दो आतंकी ढेर

जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात नौशेरा के लाम सेक्टर में जवानों को सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह की हरकत का पता चला, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई। दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। आतंकियों के पास से दो AK-47 और एक पिस्तौल सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है। 

सेना का सर्च ऑपरेशन जारी 

मुठभेड़ के बाद सेना के जवानों ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी और पूरी रात कड़ी निगरानी की और फिर सुबह होते ही तलाशीअभियान शुरू कर दिया गया। सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में खुफिया एजेंसियों और पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर आठ और नौ सितंबर की दरमियानी रात को लाम में घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया गया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: BREAKING: बजरंग पूनिया को जान मारने से धमकी, विदेशी नंबर से आया मैसेज

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 9 September 2024 at 07:41 IST