अपडेटेड 8 September 2024 at 19:07 IST

BREAKING: बजरंग पूनिया को जान मारने से धमकी, विदेशी नंबर से आया मैसेज; कांग्रेस छोड़ दो वरना...

कांग्रेस में शामिल हुए भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें विदेशी नंबर से मैसेज आया है।

Follow : Google News Icon  
death threat to indian wrestler bajrang punia complaint lodge
बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी | Image: ANI

Bajrang Punia : हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidha Sabha Election) से ठीक पहले कांग्रेस ( Congress ) का दामन थामने वाले भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ( Bajrang Punia ) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। 

बजरंग (Bajrang) को जान से मारने की धमकी मिलने की खबर है। भारतीय पहलवान (Indian Wrestler) और कांग्रेस नेता ( Congress Leader) को विदेशी नंबर से मैसेज आया है और उन्हें कांग्रेस ( Congress ) छोड़ने की चेतावनी दी गई है। धमकी में कहा गया है कि अगर वो कांग्रेस ( Congress ) नहीं छोड़ते हैं तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। 

बजरंग ने दर्ज कराई शिकायत

मशहूर पहलवान बजरंग पुनिया ने आरोप लगाया है कि उन्हें एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। पहलवान के मुताबिक उन्हें मिल रहे धमकी भरे संदेश में लिखा है- 

Advertisement

बजरंग, कांग्रेस छोड़ दो वरना ये तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा। ये हमारी आखिरी चेतावनी है। चुनाव से पहले हम तुम्हें दिखा देंगे कि हम क्या हैं। जहां चाहो शिकायत कर लो, ये हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है।

इस धमकी के बाद बजरंग ने सोनीपत बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। बजरंग एक इंटरनेशनल पहलवान हैं और लोगों के बीच काफी मशहूर हैं, ऐसे में इस धमकी ने जनता के बीच चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है। 

बता दें कि पहलवान बजरंग पूनिया ( Bajrang Punia ) सोनीपत के रहने वाले हैं। झज्जर के बादली में वो कुश्ती एकेडमी चलाते हैं। बजरंग 2 दिन पहले ही विनेश फोगाट के साथ कांग्रेस में शामिल हुए थे। पार्टी में शामिल होने के तुरंत बाद कांग्रेस ने बजरंग को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। कांग्रेस की ओर से पहलवान बजरंग पूनिया को ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन बनाया गया है। 
 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Vinesh Phogat को तीर की तरह चुभेगी बहन बबीता फोगाट की ये बात, PHOTO भी चीर देगी सीना!

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 8 September 2024 at 18:44 IST