अपडेटेड 30 July 2025 at 12:09 IST
Jammu & Kashmir : पुंछ में सेना का 'ऑपरेशन शिवशक्ति', लश्कर के 2 आतंकी ढेर, नगरोटा से चीन-तुर्किए हथियारों के साथ एक गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। ऑपरेशन शिवशक्ति के तहत सेना ने मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
- भारत
- 3 min read

घाटी में आतंकियों के खात्मे के लिए सेना का ऑपरेशन जारी है। भारतीय सेना आतंकियों पर कहर बनकर टूट रही है। दाचीगाम में सेना का 'ऑपरेशन महादेव' के बाद बुधवार को पुंछ सेक्टर में 'ऑपरेशन शिवशक्ति' शुरू हुआ। इसी कड़ी में सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। मुठभेड़ में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी को मारे गिराया। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में बुधवार को नियंत्रण रेखा (LoC) पर सैनिकों द्वारा संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद ऑपरेशन शिवशक्ति शुरू किया गया। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन शुरू किया थोड़ी देर में दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर हो गए।
पुंछ में सेना का ऑपरेशन शिवशक्ति
ऑपरेशन शिवशक्ति पर व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया, भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। 3 हथियार बरामद किए गए हैं। हमारी खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह अभियान सफल रहा। ऑपरेशन जारी है।
श्रीनगर के लिडवास में ऑपरेशन महादेव
इससे पहले मंगलवार को सेना ने श्रीनगर के दाचीगम में 'ऑपरेशन महादेव' के तहत मुठभेड़ में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था। सेना ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकी टीआरएफ से जुड़े हुए थे। पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने में इनका हाथ था। मारे गए आतंकियों में लश्कर का आतंकी मूसा भी था। भारतीय सेना की चिनार कोर ने X हैंडल पर ऑपरेशन महादेव की जानकारी देते हुए बताया था कि चिनार कोर ने जम्मू-कश्मीर के लिडवास क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन महादेव शुरू किया है।
Advertisement
नगरोटा से चीन-तुर्किए हथियारों के साथ एक गिरफ्तार
बुधवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक और कामयाबी हाथ लगी। जम्मू के नगरोटा से चीन-तुर्किए हथियारों के साथ एक व्यक्ति को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया। अजहान नाम के इस व्यक्ति के पास से तीन पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किए गए जो चीन और तुर्की के बने हुए हैं। हरियाणा नंबर की एक गाड़ी भी जब्त की गई है। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से यह घाटी पहुंचा था।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 30 July 2025 at 12:09 IST