अपडेटेड 27 June 2024 at 21:24 IST

जम्मू-कश्मीर : ADGP आनंद जैन ने घायल पुलिसकर्मी से की मुलाकात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन ने बृहस्पतिवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल का दौरा किया।

Follow : Google News Icon  
 ADGP Anand Jain met the injured policeman
ADGP आनंद जैन ने घायल पुलिसकर्मी से की मुलाकात | Image: X-@ZPHQJammu

जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन ने बृहस्पतिवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल का दौरा किया और जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गोलीबारी में घायल हुए पुलिसकर्मी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के एक वन क्षेत्र में बुधवार को छह घंटे से अधिक समय तक हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे। माना जा रहा है कि ये पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े थे। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।

आनंद जैन ने जीएमसी अस्पताल का किया दौरा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आनंद जैन ने डोडा के जीएमसी अस्पताल का दौरा किया और सिपाही (स्पेशल ग्रेड) आशिक हुसैन के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

Advertisement

मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए आशिक हुसैन

आशिक हुसैन उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) गंडोह के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के रूप में तैनात थे। डोडा जिले के भद्रवाह सेक्टर में बुधवार को मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए थे।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि एडीजीपी ने पुलिस विभाग की ओर से हुसैन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने चिकित्सकों से घायलों की देखभाल करने का भी अनुरोध किया।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति पर काला जादू या पत्नी का पब वाला Video Viral होने पर कार्रवाई

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 27 June 2024 at 21:24 IST