अपडेटेड 16 April 2025 at 13:45 IST
जम्मू कश्मीर के कठुआ में बड़ा एक्शन; 2 जैश आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने किया बड़ा जखीरा बरामद
जम्मू कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। कठुआ में एंटी टेरर ऑपरेशन चल रहा है। इसी बीच दो आतंकवादियों के बारे में पता चला था।
- भारत
- 2 min read

Kathua Encounter: जम्मू कश्मीर के कठुआ में पिछले दिनों मारे गए आतंकियों के हथियारों का जखीरा सुरक्षाबलों ने खोज निकाला है। कठुआ में एंटी टेरर ऑपरेशन चल रहा है। इसी बीच दो आतंकवादियों के बारे में पता चला था। सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आतंकियों को घेर लिया। इस स्थिति में आतंकवादियों की तरफ से गोलीबारी हुई थी। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। ये आतंकी जैश संगठन से जुड़े हुए थे। फिलहाल मारे गए आतंकियों का हथियारों का जखीरा सुरक्षाबलों ने बरामद किया है।
कठुआ के एसएसपी शोभित सक्सेना बताते हैं कि - भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। 2 एके, एक यूएस निर्मित एम4 राइफल, विस्फोटक और खाद्य पदार्थ बरामद किए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि बरामदगी से ये स्पष्ट है कि आतंकवादी लंबे समय से यहां रह रहे थे। आतंकवादी अब एक-दूसरे की जगह पर घूम रहे हैं। हमने आतंकवादियों से ड्रग्स बरामद की हैं। ये उनके सेवन के लिए थी, जिसमें हेरोइन भी शामिल है।
IED हमले की प्लानिंग में थे आतंकवादी
एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों की साजिश खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि उनकी आईईडी हमले करने की योजना थी। आतंकवादी हर दिन धमकियां देते हैं, उनके पास नापाक मंसूबे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 4-5 आतंकवादियों की जानकारी है, 2 मारे गए हैं। हमें पता है कि बाकी तीन कहां हैं और उन्हें बेअसर करने के लिए ऑपरेशन चल रहे हैं। आतंकवादियों के पारंपरिक मार्गों का पता चल गया है। वो फिर से उनका उपयोग नहीं कर पाएंगे।
कठुआ में एक महीने में 4 एनकाउंटर
हालिया दिनों में जम्मू कश्मीर के कठुआ में कई आतंकवादी गतिविधियां हो चुकी हैं। कठुआ के एसएसपी शोभित सक्सेना के मुताबिक, पिछले एक महीने में 4 एनकाउंटर हुए हैं। दो आतंकवादी मारे गए और चार जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया। अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर आतंकवादियों को ट्रैक किया। हम शेष आतंकवादियों पर नजर रख रहे हैं और उन्हें बहुत जल्द ही मार गिराएंगे।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 16 April 2025 at 12:12 IST