अपडेटेड 18 January 2025 at 14:21 IST

जयपुर पुलिस ने की साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई, 15 युवक गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने साइबर अपराध में शामिल गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
cyber crime
cyber crime | Image: pexels

जयपुर पुलिस ने साइबर अपराध में शामिल गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि थाना करधनी तथा झोटवाड़ा में दो मामले दर्ज कर 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और एक नाबालिग को पकड़ा गया है।

पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने शनिवार को बताया कि अभियान 'साइबर शील्ड' के तहत जयपुर पुलिस की पांच टीम ने दो थानाक्षेत्रों में यह कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि एक कॉल सेंटर व सट्टेबाजी ऐप के जरिए लोगों से धोखाधड़ी करने में लिप्त दो गिरोहों के सदस्यों को पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि झोटवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया वहीं करधनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें: Saif Ali Khan: रियल हीरो हैं सैफ... अकेले सहा चाकू का वार, जान की बाजी लगाकर बच्चों को बचाया, करीना ने खोले कई राज

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 January 2025 at 14:21 IST