अपडेटेड 18 January 2025 at 13:16 IST

Saif Ali Khan: रियल हीरो हैं सैफ... अकेले सहा चाकू का वार, जान की बाजी लगाकर बच्चों को बचाया, करीना ने खोले कई राज

करीना कपूर खान ने कहा कि सैफ ने महिलाओं और दोनों बच्चों को बचाने की कोशिश की। जब सैफ ने हस्तक्षेप किया तो हमलावर जेह तक नहीं पहुंच सका।

Follow : Google News Icon  
saif ali khan saved kids fight with attacker alone wife kareena kapoor big revealation
करीना कपूर ने बताई सैफ अली खान पर हुए हमले की कहानी | Image: instagram

Saif Ali Khan Case: सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान ने अपने पति पर हुए अटैक के बारे में पूरी जानकारी मुंबई की बांद्रा पुलिस को दी है। करीना ने अपने बयान में कई अहम खुलासे किए हैं। बताया जा रहा था कि सैफ अली खान पर अटैक करने वाला शख्स चोरी के मकसद से घर में घुसा था। नैनी एलियामा फिलिप ने भी पुलिस से कहा था कि शख्स ने एक करोड़ रुपये की डिमांड की थी। हालांकि, अब करीना कपूर ने जो बयान दर्ज कराया है उससे कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है।

करीना कपूर खान ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि हमलावर ने घर से कुछ भी नहीं चुराया। उन्होंने आगे बताया कि वो शख्स काफी गुस्से में था और आक्रामक था। वो मेरे बच्चों के कमरे में जाने की कोशिश कर रहा था।

करीना कपूर ने क्या कहा?

करीना कपूर खान ने बांद्रा पुलिस को उस रात की कहानी बताते हुए आगे कहा कि जब हमला हुआ तो हमने बच्चों को 12वीं मंजिल पर भेज दिया। सैफ ने महिलाओं और दोनों बच्चों को बचाने की कोशिश की। जब सैफ ने हस्तक्षेप किया तो हमलावर जेह तक नहीं पहुंच सका। हमले के बाद मैं डर गई थी इसलिए करिश्मा (करीना की बड़ी बहन) मुझे अपने घर ले गईं।

सैफ अली खान पर कैसे हुआ हमला?

बता दें कि 15 जनवरी की रात करीब 2 बजे एक शख्स ने बांद्रा स्थित सैफ अली खान के घर में एंट्री की। इसके बाद उसने एक्टर पर चाकू से हमला किया। इस अटैक में सैफ अली खान बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें ऑटो से अस्पताल पहुंचाया गया, क्योंकि देर रात घर में ड्राइवर नहीं था। ऑटोवाले ने बताया कि सैफ अपने बेटे तैमूर और एक मेड के साथ अस्पताल गए थे। उसने बताया कि सैफ कुर्ता पहने हुए थे जो खून से सना हुआ था।

Advertisement

अब कैसी है सैफ अली खान की हालत?

सैफ अली खान का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है। शुक्रवार को डॉक्टर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक्टर के स्वास्थ्य से जुड़ी अहम जानकारी दी। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सैफ तेजी से रिकवर कर रहे हैं और उनकी सर्जरी पूरी हो चुकी है। बता दें कि सैफ के रीढ़ की हड्डी से करीब 3 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर ये टुकड़ा एक मिलीमीटर भी अंदर घुस जाता तो सैफ अली खान के जान को खतरा हो सकता था।

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 January 2025 at 13:16 IST