अपडेटेड 10 January 2026 at 12:21 IST
120KM की रफ्तार, नशे में चल रही थी रेस... जयपुर ऑडी कार हादसे में बड़े खुलासे, रोंगटे खड़े कर देने वाला CCTV भी आया सामने
Jaipur News: जयपुर ऑडी कार हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह तेज रफ्तार में ऑडी ने कार ने सड़क किनारे खड़े ठेलों और लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 लोग से घायल हो गए।
- भारत
- 2 min read
Jaipur Audi Accident CCTV Video: राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार, 9 जनवरी रात बेकाबू ऑडी का तांडव देखने को मिला। तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। अब हादसे का रोंगटे खड़े कर देने वाला CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई देता है कि कैसे तेज रफ्तार ऑडी ने पल भर में वहां तबाही मचा दी।
ये दुर्घटना पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र के खराबास सर्किल के पास रात करीब 9:30 बजे हुई। बेकाबू ऑडी ने सड़क किनारे खड़े ठेले, वाहनों और कई लोगों को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि करीब 30 मीटर तक कार तबाही मचाती चली गई।
ठेलों और दुकानों को मारी टक्कर
हादसे के CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह लोग हादसे से पहले वहां सबकुछ रोज की तरह सामान्य था। तभी अचानक एक तेज रफ्तार में ऑडी दौड़ती हुई आती है। कार की रफ्तार इतनी तेज है कि लोगों को कुछ भी समझने का मौका नहीं मिला। बेकाबू कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क के किनारे पर खड़े ठेलों और दुकानों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ ऑडी की रफ्तार 100 किमी/घंटा से भी ज्यादा थी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 10 से ज्यादा स्टॉल्स क्षतिग्रस्त हो गए और एक कार भी पलट गई।
Advertisement
कार में सवार थे चार लोग
जानकारी के अनुसार ऑडी कार में कुल चार लोग सवार थे। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया कि ड्राइवर नशे में था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि हादसे के वक्त दो कारों के बीच रेसिंग हो रही थी।
कारों के बीच चल रही थी रेस
मौके से पकड़े गए कार सवार पप्पू ने पुलिस को बताया कि ऑडी को चूरू का रहने वाला दिनेश रणवां चला रहा था। दिनेश ने एक अन्य कार के साथ रेसिंग शुरू की और वो तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाने लगा। बताया जा रहा है कि कार में एक जयपुर पुलिस का सिपाही भी मौजूद था।
Advertisement
पुलिस ने फिलहाल ऑडी कार को जब्त कर लिया है। वहीं, मामले में फरार आरोपियों की तलाश में टीमें गठित की गई हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 January 2026 at 12:21 IST