अपडेटेड 13 June 2024 at 15:01 IST

'BJP जो वादा करती है उसे पूरा करती है',जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खुलने पर बोले डिप्टी CM अरुण साव

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, भाजपा जो कहती है वह करती यह कई बार प्रमाणित हुआ है और आज ओडिशा में ये फिर से प्रमाणित हो गया।

Follow : Google News Icon  
Chhattisgarh deputy cm arun shaw
Chhattisgarh deputy cm arun shaw | Image: ANI

विधानसभा चुनाव के दौरान BJP ने ओडिशा की जनता से जो वादा किया था उसे 13 जून, गुरुवार को पूरा कर दिया। ओडिशा के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों की मौजूदगी में आज सुबह पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वार श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिए गए। 5 सालों बाद मंदिर के चारों द्वार खुलने पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री ने खुशी जताई है।

कोराना महामारी के बाद से बंद किए गए 12वीं सदी के मंदिर के तीन द्वार भगवान जगन्नाथ की मंगल आरती और अनुष्ठान के बाद फिर से खोल दिए गए। मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री, मंत्री, कई भाजपा सांसद और पार्टी नेता मंदिर पहुंचे और भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की। इसके बाद द्वार को खोला गया। बीजेपी के इस फैसले से श्रद्धालु काफी खुश हैं वहीं बीजेपी नेताओं ने भी इस फैसले का स्वागत किया है।

 बीजेपी ने जो वादा किया उसे पूरा किया-अरुण साव

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा,भाजपा जो कहती है वह करती यह कई बार प्रमाणित हुआ है और आज ओडिशा में फिर से प्रमाणित हो गया। ओडिशा में चुनाव के दौरान बीजेपी ने जो वादा किया आज पुरा कर दिया। जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खोल जाने से श्रद्धालुओं को भी दर्शन करने भी सुविधा होगी। ओडिशा में इतिहास बना है कि वहां पहली बार भाजपा की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनी है। अब डबल की सरकार होगी और ओडिशा तेज़ रफ्तार से आगे बढ़ेगा।

जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार फिर खुले

ओडिशा सरकार ने मंदिर के बेहतर प्रबंधन, रखरखाव और विकास के लिए 500 करोड़ रुपये का कोष स्थापित करने का भी फैसला किया है। सीएम माझी ने कहा कि इस संबंध में आगामी राज्य बजट में प्रावधान किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि यह जानने के लिए विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है कि महामारी के बाद मंदिर के तीन द्वार फिर से क्यों नहीं खोले गए थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: NEET परीक्षा में धांधली पर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 13 June 2024 at 15:01 IST