अपडेटेड 27 May 2025 at 12:58 IST
JAC Board 10th Result 2025: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म, झारखंड बोर्ड 10वीं के नतीजे हुए जारी; इस लिंक से करें चेक
झारखंड बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। डिजिलॉकर और SMS से भी रिजल्ट देखने का ऑप्शन मिलता है।
- भारत
- 2 min read

JAC Board 10th Result 2025: लाखों छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। झारखंड बोर्ड 10वीं के नतीजे आखिरकार जारी कर दिए गए हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मंगलवार (27 मई) को सुबह 11:30 बजे कक्षा 10वीं के परिणाम 2025 की घोषित किए। इस बार कुल पास 91.71% प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। परीक्षा देने वाले छात्र JAC की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर और एसएमएस के जरिए भी रिजल्द देखने का ऑप्शन मिलता है।
इस बार कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च तक दो पालियों में आयोजित हुई थीं। वहीं, पिछले साल 10वीं में पास प्रतिशत 85.48% रहा था।
JAC बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025: कैसे चेक करें
- झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं।
- यहां आपको होमपेज पर "JAC कक्षा 10 रिजल्ट 2025" या "मैट्रिक रिजल्ट 2025" का लिंक दिख जाएगा, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने विंडो खुलकर आएगी। वहां एडमिट कार्ड पर लिखा रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें।
- सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने रिलज्ट खुलकर आ जाएगा। चाहें तो आप अपने रिजल्ट का प्रिंट लेकर भी रख सकते हैं।
रिजल्ट जारी होते ही भारी ट्रैफिक आने की वजह से ऑफिशियल वेबसाइट स्लो हो गई। कई छात्रों की शिकायत है कि वेबसाइट खुल नहीं रही। वेबसाइट क्रैश होने पर डिजिलॉकर या फिर SMS के जरिए भी स्टूडेंट्स नतीजे देख सकते हैं।
Advertisement
डिजिलॉकर से कैसे चेक करें झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट?
- इसके लिए सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप ओपन करें या फिर वेबसाइट digilocker.gov.in पर लॉग इन करें।
- यहां 'Education' सेक्शन जाएं, जहां आपको झारखंड शैक्षणिक परिषद का ऑप्शन चुनना होगा।
- इसके बाद यहां अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल डालें। आपका रिजल्ट खुलकर आ जाएगा।
वहीं SMS के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए आपको "परिणाम<स्पेस>JAC10<स्पेस>रोल कोड<स्पेस>रोल नंबर" टाइप कर 56263 पर भेजना होगा। इससे JAC आपकी मार्कशीट मोबाइल नंबर पर भेज देगा।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 27 May 2025 at 12:40 IST