अपडेटेड 27 May 2025 at 10:45 IST

Khan Sir ने गुपचुप रचाई शादी, स्टूडेंट्स के सामने किया कबूल; पटना में इस दिन है ग्रैंड रिसेप्शन

Khan Sir Secretly got Married: युवाओं में पॉपुलर खान सर का एक वीडियो जंगल की आग की तरह फैल रहा है जिसमें उन्होंने अपनी शादी की बात कबूली है।

Follow : Google News Icon  
Khan Sir
Khan Sir | Image: x

Khan Sir Secretly got Married: बिहार की राजधानी पटना के पॉपुलर खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है।

दरअसल, युवाओं में पॉपुलर खान सर का एक वीडियो जंगल की आग की तरह फैल रहा है जिसमें उन्होंने अपनी शादी की बात कबूली है। उन्होंने यह भी बताया कि शादी के बाद अब वो स्टूडेंट्स के लिए भोज का आयोजन कर रहे हैं।

खान सर ने कबूली शादी की बात

खान सर ने अपने कोचिंग सेंटर में पढ़ाते समय अपनी शादी का खुलासा करते हुए कहा, 'तुम लोगों को हमने एक चीज बताया नहीं है, इसी युद्ध के दौरान ही मैंने शादी भी कर ली। अब आप लोगों के लिए भोज की व्यवस्था हम कर रहे हैं। ये बात सबसे पहले मैंने आप लोगों को बताई है क्योंकि मेरा वजूद आप लोगों से ही है।' इसके साथ ही उन्होंने 6 जून के आसपास स्टूडेंट्स को दावत दी है। खान सर की बात सुनने के बाद क्लास में मौजूद सभी छात्र खुशी से चिल्लाने लगे।

खान सर ने बताया कि उनकी शादी की तारीख पहले से ही तय हो चुकी थी। उसी बीच भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता चला गया। उन्होंने देश को प्राथमिकता देते हुए अपनी शादी को ग्रैंड बनाना और लोगों को बुलाना मुनासिब नहीं समझा। 

Advertisement

कब रचाई शादी?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खान सर ने 7 मई को ए. एस. खान नाम की महिला से शादी की है। कहा जा रहा है कि दुल्हन बिहार से ही है। फिलहाल खान सर की वाइफ के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है। खान सर ने अपनी इस शादी को बेहद प्राइवेट रखा था जिसकी वजह से इस बारे में किसी अन्य शख्स को जानकारी नहीं मिल पाई। अब खान सर ने 2 जून को पटना में रिसेप्शन पार्टी रखी है। इसके बाद 6 जून को स्टूडेंट्स के लिए भोज का आयोजन करने की योजना है।

कौन हैं खान सर?

खान सर का पूरा नाम फैजल खान है। खान सर देशभर में अपने पढ़ाने के अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल होते हैं। वे छात्रों को किसी भी मुश्किल चीज को आसान भाषा में समझा देते हैं जिसकी वजह से वो छात्रों के बीच बेहद मशहूर हैं। यूट्यूब पर उनके 'खान जीएस रिसर्च सेंटर' चैनल पर लगभग 24M सब्सक्राइबर्स हैं। चैनल पर पोस्ट वीडियोज करंट अफेयर्स, राजनीति से लेकर गणित तक के विषयों पर आधारित है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: आपसी कलह के बीच लालू परिवार में खुशियों ने दी दस्तक, दूसरी बार पिता बने तेजस्वी, बेटे के साथ शेयर की प्यारी तस्वीर

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 27 May 2025 at 10:40 IST