अपडेटेड 2 May 2025 at 13:23 IST

BREAKING: सपा नेता इरफान सोलंकी के भाई इमरान पर बड़ा एक्शन, महिला से मारपीट केस में कानपुर में गिरफ्तार

कानपुर पुलिस ने इरफान सोलंकी के भाई इमरान सोलंकी को गिरफ्तार किया है। कानपुर पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था।

Follow : Google News Icon  
irfan solanki brother imran was arrested by kanpur police
कानपुर पुलिस ने इरफान सोलंकी के भाई को गिरफ्तार किया. | Image: R Bharat

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के भाई पर बड़ा एक्शन हुआ है। मारपीट के एक मामले में कानपुर पुलिस ने इरफान सोलंकी के भाई इमरान सोलंकी को गिरफ्तार किया है। कानपुर पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था।

इरफान सोलंकी के भाई और सपा विधायक नसीम सोलंकी के देवर इमरान सोलंकी की पुलिस थाने से एक तस्वीर आई है। इमरान सोलंकी इस तस्वीर में दो पुलिसकर्मियों के बीच खड़े दिखाई दिए।

इमरान सोलंकी पर क्या आरोप लगे?

इमरान सोलंकी और बबलू सोलंकी पर महिला सफाईकर्मी के साथ मारपीट करने के आरोप लगे। बताया जाता है कि 30 अप्रैल की सुबह कानपुर के जाजमऊ इलाके में केडीए बाजार की बीट पर तैनात महिला सफाईकर्मी कूड़ा उठा रही थीं। इमरान सोलंकी इसी बीच वहां से गुजर रहे थे। आरोप है कि इमरान सोलंकी ने बिना किसी कारण के महिला से गाली-गलौज शुरू कर दी। जब महिला सफाईकर्मी ने विरोध किया तो इमरान ने कथित तौर पर उसे गिराकर पीटना शुरू कर दिया।

मारपीट के बाद इमरान सोलंकी वहां से चला गया। बाद में महिला सफाईकर्मी ने पुलिस में जाकर मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई। पीड़िता का कहना है कि जब उसने इमरान से गाली देने से मना किया तो उन्होंने कहा कि 'जबान लड़ाती हो' और फिर धक्का देकर मारपीट शुरू कर दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। शुक्रवार को कानपुर पुलिस ने एक्शन लेते हुए इमरान सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद इमरान को जेल भेज दिया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: नैनीताल: दुष्कर्म के आरोपी उस्मान के घर पर चलेगा धामी सरकार का बुलडोजर

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 2 May 2025 at 12:17 IST