अपडेटेड 17 October 2025 at 13:51 IST

IRCTC: दिवाली-छठ के बीच यात्रियों को बड़ा तोहफा, अब बिना पैसे दिए बदल सकेंगे यात्रा की तारीख; जानें पूरी डिटेल

IRCTC Change Date Feature: अगर आप भी ट्रेन टिकट की तारीख बदलने के लिए चार्ज देते थे, तो अब IRCTC के नए तोहफा के माध्यम से एक भी पैसा नहीं लगेगा। आइए इस तोहफा के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Follow : Google News Icon  
Train Ticket
irctc new date change feature | Image: X

IRCTC समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए शानदार और फायदेमंद तोहफा लेकर आते रहा है। हाल में ही नार्मल से लेकर तत्काल टिकट में बदलाव देखा गया था। इस बदलाव से ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को आसान हो गया है। इसी क्रम में अब भारतीय रेलवे एक शानदार तोहफा लेकर आया है। जी हां, प्राप्त खबरों के अनुसार अगर यात्री अपनी यात्रा की तारीख बदलना चाहता है, तो बिना किसी शुल्क के आसानी और फ्री में बदल सकते हैं।
IRCTC में पहले टिकट रद्द होने पर उसका चार्ज लगता था, इससे यात्री को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन, नए सिस्टम और तोहफा के तहत यात्री अगर उसी ट्रेन के लिए तारीख बदलवाना चाहता है, तो घर बैठे यात्री मोबाइल ऐप या वेबसाइट के मध्यम से टिकट की तारीख बदल सकता है। इस नए तोहफा से करोड़ों यात्रियों को लाभ मिलना वाला है।

क्या था पहले नियम?

मौजूदा समय में अगर किसी यात्री को अपनी यात्रा की तारीख बदलनी होती है, तो पहले उसे कंफर्म टिकट कैंसिल करना पड़ता था और फिर से नए डेट के लिए टिकट बुक करना पड़ता था। इस प्रक्रिया में यात्री को करीब 25 से 50 प्रतिशत तक कैंसिलेशन का भुगतान करना पड़ता था। यह चार्ज कोच के अनुसार ऊपर-नीचे भी हो सकता है।

कैसे बदले ट्रेन टिकट की तारीख

ट्रेन टिकट की तारीख बदलना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप घर बैठे लैपटॉप, मोबाइल या रेलवे काउंटर के पास जाकर भी बदलवा सकते हैं। घर पर बदलने के लिए आप IRCTC की अधिकारिक वेबसाइट से बदल सकते हैं। इसके अलावा पास में स्थित रेलवे काउंटर पर जाकर फॉर्म भरना होगा, जिसके बाद टिकट मास्टर डेट के अनुसार टिकट बुक करके दे देगा।

सीट मिलना कन्फर्म नहीं

ट्रेन टिकट कि तारीख बदलने वक्त सबसे बड़ी चीज की सीट मिलना कन्फर्म नहीं है। जी हां, अगर आप कन्फर्म टिकट का डेट बदलवाना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगली तारीख पर सीट तभी मिलेगी जब ट्रेन में सीट खली हो। अगर ट्रेन में सीट खाली नहीं है, तो आपको टिकट नहीं मिलेगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Diwali-Chhath Special Train: दिवाली-छठ पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी! 17 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगी 10 नई ट्रेनें, जल्दी से टिकट बुक कर लीजिए

Published By : Sahitya Maurya

पब्लिश्ड 17 October 2025 at 13:51 IST