अपडेटेड 21 January 2026 at 18:05 IST

IRCTC Tour Package: बिहार-यूपी वालों के लिए IRCTC का विशेष पैकेज, सिर्फ इतने रुपये में कर सकते हैं पांच तीर्थ स्थलों के दर्शन!

भारतीय रेलवे 11 मार्च, 2026 से 'ज्योतिर्लिंग दर्शन विद अक्षरधाम मंदिर' विशेष टूर पैकेज लेकर आ रहा है। भागलपुर से शुरू होने वाली इस 8 रात 9 दिन की यात्रा में आप महाकालेश्वर और सोमनाथ जैसे प्रमुख ज्योतिर्लिंगों और अक्षरधाम मंदिर के दर्शन कर पाएंगे।

Follow : Google News Icon  
IRCTC Tour Package
IRCTC Tour Package | Image: Republic

IRCTC Tour Package : शिवभक्तों और तीर्थयात्रियों के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) एक विशेष टूर पैकेज ले आया है। अगर आप बिहार या UP के रहने वाले हैं, और महाकाल से लेकर सोमनाथ तक के दर्शन करना चाहते हैं, तो यह पैकेज खास आपके लिए ही हैं। इस पैकेज का लाभ होगा कि आपको विभिन्न तीर्थों पर घूमने के लिए अलग-अलग ट्रेनों का टिकट नहीं लेना पड़ेगा और धक्के भी नहीं खाने पड़ेंगे।

रेलवे इस विशेष टूर पैकेज को 11 मार्च 2026 को शुरू कर रहा है, जिसका नाम 'ज्योतिर्लिंग दर्शन विद अक्षरधाम मंदिर' (JYOTIRLINGA DARSHAN with Akshardham Mandir BY BHARAT GAURAV, Ex Bhagalpur) रखा गया है।

पैकेज में क्या है खास?

IRCTC के अनुसार, यह यात्रा भागलपुर से शुरू होगी और ज्योतिर्लिंग दर्शन के साथ अक्षरधाम मंदिर की यात्रा कराएगी। 8 रात और 9 दिन की इस यात्रा में रहने, खाने और घूमने की पूरी व्यवस्था है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस पैकेज पर IRCTC 33% की छूट दे रहा है, जिससे यह यात्रा और भी सस्ती हो गई है। 

यात्रा के दौरान उज्जैन, ओम्केश्वर, सोमनाथ, द्वारिका और अक्षरधाम मंदिर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा। ट्रेन में एसएल, थ्री एसी और टू एसी की सुविधा है। यात्रा 11 मार्च 2026 से 19 मार्च 2026 तक चलेगी।

Advertisement

इन पवित्र स्थानों के होंगे दर्शन

  • उज्जैन: महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग
  • सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
  • द्वारका: द्वारकाधीश मंदिर और बेट द्वारका और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग,
  • अहमदाबाद: अक्षरधाम मंदिर

रूट और बोर्डिंग स्टेशन (यहां से पकड़ें ट्रेन)

यह ट्रेन भागलपुर से चलेगी और इन स्टेशनों पर रुकेगी, जहां से आप चढ़ या उतर सकते हैं…

  • बिहार: भागलपुर, जमालपुर, किऊल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, पटना, जहानाबाद, गया, अनुग्रह नारायण रोड, सासाराम, भभुआ रोड।
  • उत्तर प्रदेश: पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय), प्रयागराज छेओकी।

कितने रुपये का है पैकेज?

इस यात्रा के लिए किराया इस प्रकार है-

Advertisement
  • इकोनॉमी (Sleeper) ₹18,850 प्रति व्यक्ति, स्टैंडर्ड (3AC) ₹33,995 प्रति व्यक्ति, और कम्फर्ट (2AC) ₹41,990 प्रति व्यक्ति। 

इस किराये में ट्रेन टिकट, होटल, बस से लोकल साइटसीन, तीनों टाइम का शाकाहारी खाना और ट्रैवल इंश्योरेंस सब शामिल है। यात्रा के लिए कोरोना का टीकाकरण प्रमाण पत्र अनिवार्य है। 

टिकट कैंसिलेशन के नियम 

यात्रा से 15 दिन पहले कैंसिल करने पर ₹250 कटेंगे, लेकिन 4 दिन से कम समय में कैंसिल करने पर कोई रिफंड नहीं मिलेगा।

कैसे करें बुकिंग?

आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इस विशेष टूर पैकेज का कोड (packageCode=EZBG2) है, जिससे आप यह IRCTC के वेबसाइट पर ढूंढ सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर मौजूद IRCTC के Regional Office से भी कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें:  IRCTC Tour Package: पार्टनर के साथ थाईलैंड में मनाएं वैलेंटाइन वीक, कम बजट में ही पाएं 7 दिनों का टूर पैकेज, जानें पूरी डिटेल

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 21 January 2026 at 18:05 IST