अपडेटेड 17 January 2026 at 22:05 IST

IRCTC Tour Package: पार्टनर के साथ थाईलैंड में मनाएं वैलेंटाइन वीक, कम बजट में ही पाएं 7 दिनों का टूर पैकेज, जानें पूरी डिटेल

IRCTC Tour Package: IRCTC ने इस साल के वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए "वैलेंटाइन स्पेशल फुकेत-क्राबी" नामक एक शानदार इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है। यह टूर 12 से 19 फरवरी 2026 के बीच संचालित किया जाएगा।

Follow : Google News Icon  
IRCTC Thailand Tour Package
IRCTC Thailand Tour Package | Image: Republic

IRCTC Tour Package: IRCTC ने इस साल के वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए वैलेंटाइन स्पेशल फुकेत-क्राबी (VALENTINE SPECIAL - PHUKET-KRABI (THAILAND) (NLO40) नाम का शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है। यह एक इंटरनेशनल टूर पैकेज है, जो 12 फरवरी से 19 फरवरी तक चलेगा। इसमें यात्रियों को थाईलैंड की प्राकृतिक सुंदरता और वहां के प्रसिद्ध द्वीपों को करीब से देखने का अवसर मिलेगा। 

खूबसूरती का खजाना है थाईलैंड

थाईलैंड दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित एक बौद्ध साम्राज्य है, जो भारत और चीन के बीच स्थित है। इसे पहले सियाम के नाम से जाना जाता था। थाईलैंड में 1,000 मील से ज्यादा सफेद रेतीले समुद्र तट, खाड़ियाँ और छोटी-छोटी खाड़ियाँ हैं, जहाँ सभी उम्र के लोगों के लिए कई बीच और आइलैंड एक्टिविटीज़ हैं। यहाँ के स्पा में थाई मसाज का अनुभव किया जा सकता है और शॉपिंग मॉल, हाई स्ट्रीट दुकानों, बाज़ारों और पीछे की गलियों के स्टॉलों में खरीदारी की जा सकती है।

पैकेज में शामिल सुविधाएं

यात्रियों की सुविधा के लिए IRCTC ने के पैकेज में ये शामिल हैं-

  • एयर एशिया की उड़ानें (लखनऊ - फुकेट और क्राबी - लखनऊ)
  • थ्री स्टार होटल में ट्विन/डबल/ट्रिपल शेयरिंग बेसिस पर होटल में रहने की व्यवस्था।
  • स्वादिष्ट भारतीय भोजन- इटिनररी के अनुसार 05 ब्रेकफास्ट + 06 लंच + 06 डिनर।
  • इटिनररी के अनुसार सभी एंट्री टिकट।
  • पूरे टूर के दौरान फुकेट से लोकल टूर गाइड की सर्विस।

प्रमुख पर्यटन स्थलों की यात्रा-

पर्यटक इस दौरान कई जगहों की यात्रा का आनंद ले सकेंगे, जिसमें शामिल हैं-

Advertisement
  • विश्व प्रसिद्ध फि-फि आइलैंड
  • टाइगर केव टेम्पल
  • रेलै बीच
  • प्रसिद्ध रात्रि बाजार
  • क्राबी के चार प्रमुख आइलैंड्स की सैर

कितना लगेगा किराया?

बुकिंग के प्रकार के आधार पर इस इंटरनेशनल टूर पैकेज की कीमतें अलग-अलग निर्धारित की गई हैं, जो इस प्रकार है:

  • अकेले यात्रा (Single Occupancy): ₹1,02,500 प्रति व्यक्ति
  • दो या तीन व्यक्ति (Double/Triple Occupancy): ₹82,800 प्रति व्यक्ति
  • बच्चों के लिए: अभिभावकों की आवश्यकतानुसार ₹62,500 से ₹76,200 के बीच भुगतान करना होगा।

कैसे करें बुकिंग?

इस विशेष ‘वैलेंटाइन स्पेशल फुकेत-क्राबी’ की बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट (www.irctctourism.com) पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। समय कम होने के कारण अधिकारियों ने जल्द आवेदन करने की सलाह दी है।

Advertisement

ये भी पढ़ें:  IRCTC Tour Package: 6 रात और 7 दिन वाला हवाई टूर पैकेज है बेहद आकर्षक, रामेश्वरम समेत दक्षिण भारत का भ्रमण, जानें 'दिव्य दक्षिण दर्शन' का रेट

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 17 January 2026 at 22:05 IST