अपडेटेड 12 March 2025 at 11:21 IST
BREAKING: IRCTC डाउन, तत्काल टिकट बुकिंग में भारी दिक्कत, होली पर घर जाने वाले यात्री बड़ी संख्या में करवा रहे रिजर्वेशन
होली पर घर जाने वाले रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर। IRCTC की वेबसाइट बुधवार को अचानक डाउन हो गई है।
- भारत
- 2 min read

होली पर घर जाने वाले रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर। IRCTC की वेबसाइट बुधवार को अचानक डाउन हो गई है। देश के अलग-अलग हिस्सों से साइट के डाउन होने की शिकायत मिल रही है। IRCTC के डाउन होने से यात्री तत्काल टिकट नहीं ले पा रहे हैं। होली पर घर जाने वाले यात्री बड़ी संख्या में रिजर्वेशन करवा रहे हैं, ऐसे में यात्रियों को टिकट बुकिंग में भारी दिक्कत आ रही है।
आउटेज ट्रेकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, IRCTC में दिक्कत की शिकायत भारतीय समयानुसार सुबह 8:28 बजे के आसपास सामने आने लगी और सुबह 8:30 बजे तक शिकायतों में तेजी से वृद्धि हुई। यूजर्स ने अपनी शिकायत में बताया कि ऐप में लगातार दिक्कत आ रही है। वही, कुछ ने वेबसाइट डाउन होने की शिकायत की। सबसे ज्यादा परेशानी तत्काल टिकट बुकिंग में आई।
तत्काल टिकट लेने में हुई परेशानी
बता दें कि भारतीय रेलवे की तत्काल बुकिंग विंडो सुबह 10 बजे खुलती है। विंडो खुलने की कुछ देर पहले से परेशानी आने से यात्रियों को तत्काल टिकट लेने में भारी दिक्कत हुई। बड़ी संख्या में यात्रियों ने टिकट नहीं मिलने की शिकायत की। इस समस्या से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों के उपयोगकर्ता भी प्रभावित हुए।
IRCTC ने दावों को किया खारिज
हालांकि, IRCTC ने वेबसाइट के डाउन की खबरों को खारिज किया है। एक यूजर की शिकायत पर जवाब देते हुए IRCTC ने कहा, वेबसाइट एकदम ठीक चल रही है और बुकिंग में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आ रही है। कुछ टेंपरेरी इश्यू हो सकता है। ब्राउजिंग हिस्ट्री और कैश क्लियर करने के बाद दोबारा कोशिश करें।
Advertisement
पहले भी डाउन हुई है IRCTC
यह पहली बार नहीं है जब IRCTC को तत्काल सेवा के दौरान तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। पहले भी ऐसी ही दिक्कतें सामने आ चुकी हैं, जिससे बुकिंग के महत्वपूर्ण समय में अधिक ट्रैफिक को संभालने की प्लेटफॉर्म की क्षमता पर सवाल उठ रहे हैं। होली पर बड़ी संख्या में लोग कर घर जाने के लिए टिकट बुक कर रहे हैं, मगर सर्वर डाउन होने से कई यात्रियों ने टिकट नहीं मिलने की शिकायत की।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 12 March 2025 at 09:59 IST