अपडेटेड 8 May 2025 at 14:45 IST

पास बैठे ईरान के विदेश मंत्री अब्बास, एस जयशंकर ने पाकिस्तान को दे दिया अल्टीमेटम- सैन्य हमला किया तो सख्त जवाब मिलेगा

ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची भारत दौरे पर आए हुए हैं। उनका ये दौरा पाकिस्तान के साथ भारत के तनावपूर्ण हालातों के बीच है।

Follow : Google News Icon  
S Jaishankar Meets Iranian Foreign Minister Seyed Abbas Araghchi
एस जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री से मुलाकात की. | Image: ANI

India-Pakistan: भारत इस बार पाकिस्तान को आतंकवाद पर कतई बख्शने के मूड में नहीं है। इसी का नतीजा है कि बुधवार तड़के पाकिस्तान और PoK के 9 ठिकानों को भारत ने मिसाइलों से उड़ा दिया। अब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को सख्त लहजे में ये भी संदेश दे दिया है कि अगर उसने सैन्य हमला किया तो उसका जवाब भी सख्ती के साथ दिया जाएगा। अहम ये है कि एस जयशंकर ने पाकिस्तान को ये अल्टीमेटम ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची के साथ मीटिंग के दौरान दिया है।

ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची भारत दौरे पर आए हुए हैं। उनका ये दौरा पाकिस्तान के साथ भारत के तनावपूर्ण हालातों के बीच है। हालांकि गुरुवार को दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इसी मीटिंग में एस जयशंकर ने ईरान के अपने समकक्ष सैयद अब्बास अराघची को मौजूदा हालातों से अवगत करवाया और पाकिस्तान को भी कड़ी चेतावनी दे दी।

हमारा इरादा स्थिति को और खराब करने का नहीं- जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'आप ऐसे समय में भारत आ रहे हैं जब हम 22 अप्रैल को भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हुए एक बर्बर हमले का जवाब दे रहे हैं। इस हमले ने हमें 7 मई को सीमा पार आतंकवादी ढांचे पर हमला करके जवाब देने के लिए मजबूर किया। हमारी प्रतिक्रिया लक्षित और नपी-तुली थी। हमारा इरादा स्थिति को और खराब करने का नहीं है। हालांकि, अगर हम पर सैन्य हमला होता है तो इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि इसका बहुत ही सख्त जवाब दिया जाएगा। एक पड़ोसी और करीबी साझेदार के रूप में ये महत्वपूर्ण है कि आपको स्थिति की अच्छी समझ हो।'

जयशंकर ने भारत और ईरान संबंधों की सराहना की

भारत और ईरान के बीच द्विपक्षीय संबंधों की सराहना करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हाल के सालों में दोनों देशों के बीच सहयोग कई पहलुओं पर आगे बढ़ा है। गुरुवार को दिल्ली में 20वीं भारत-ईरान संयुक्त आयोग की बैठक में अपने उद्घाटन भाषण में जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची का भारत में स्वागत किया। उन्होंने 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के बीच हुई बैठक को याद किया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: ऑपेरशन सिंदूर को लेकर बड़ी खबर, मसूद अजहर का भाई रऊफ भी ढेर

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 8 May 2025 at 14:45 IST