अपडेटेड 26 February 2025 at 16:42 IST
असम व्यापार सम्मेलन में बुनियादी ढांचे में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा : मुख्यमंत्री
हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि व्यापार शिखर सम्मेलन के दौरान सरकारी कंपनियों ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए लगभग एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।
- भारत
- 1 min read

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि व्यापार शिखर सम्मेलन के दौरान विभिन्न सरकारी कंपनियों ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए लगभग एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन, रेल संपर्क, जलमार्ग संवर्धन और हवाई संपर्क जैसे क्षेत्रों में केंद्र सरकार निवेश करेगी।
शर्मा ने ‘एडवांटेज असम दो निवेश एवं बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन 2025’ के दौरान सड़क, रेलवे और जलमार्ग बुनियादी ढांचे पर एक सत्र में कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्रियों ने कल से सड़क, रेलवे, वायुमार्ग, जलमार्ग और आई-वे (सूचना हाइवे) में विभिन्न परियोजनाओं के लिए घोषणाएं की हैं। यदि सभी राशि को एक साथ लिया जाए, तो यह लगभग एक लाख लाख करोड़ रुपये बैठेगी।’’
अगली चुनौती शैक्षणिक सुधार की-CM
उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए इंजीनियरों और अन्य तकनीकी रूप से योग्य लोगों सहित कुशल कार्यबल की आवश्यकता होगी। शर्मा ने कहा, ‘‘हमारी है। हमें कुशल कार्यबल तैयार करने के लिए अपनी शिक्षा प्रणाली में सुधार करना होगा।’’
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 26 February 2025 at 16:42 IST