अपडेटेड 28 November 2025 at 00:03 IST

Insurance Scam: श्मशान घाट पर दाह संस्कार करने पहुंचे 4 लोग, कफन हटाया तो उड़ गए होश; 50 लाख की बीमा ठगी का था प्लान

हापुड़ में 4 लोग मिलकर प्लास्टिक के पुतले का अंतिम संस्कार कर रहे थे, तभी लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और दो आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया, आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो ऐसा सच सामने आया कि कोई भी सुनकर हैरान रह जाए। जानें क्या है पूरा मामला?

Follow : Google News Icon  
Insurance Scam
हापुड़ में डमी शव का किया जा रहा था अंतिम संस्कार | Image: Republic

Funeral Scam : हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां 4 युवक मिलकर एक प्लास्टिक के पुतला का अंतिम संस्कार कर रहे थे। स्थानीय लोगों को जब इन युवकों का व्यवहार कुछ अजीब लगा तो उन्होंने जाके देखा, पुतले का शव देखकर सब लोग हैरान रह गए, जिसके बाद दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया वहीं, 2 अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलने पर गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। घटनास्थल से 2 पुतले और एक आई‑20 कार बरामद की गई। कार की डिग्गी से तीन और डमी पुतले भी मिले है, जिससे साफ हो गया कि ये युवक किसी साजिश के साथ अंतिम संस्कार करने आए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। जिसके बाद और भी हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई।

50 लाख की बीमा पॉलिसी खरीदी थी

पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी दिल्ली के कैलाशपुरी निवासी कमल सोमानी है। सोमानी पर 50 लाख रुपये का भारी कर्ज था, कर्ज देने के लिए वह बीमा राशि हड़पने की कोशिश कर रहा था। इसलिए उसने एक अंशुल कुमार नाम के व्यक्ति को मृत दिखाने की प्लानिंग बनाई। सोमानी ने अंशुल के आधार और पैन कार्ड का दुरुपयोग कर उसने 50 लाख रुपये वाली बीमा पॉलिसी खरीदी और एक साल तक बीमा की किस्त भरता रहा। हैरान वाली बात है कि अंशुल नाम का व्यक्ति जिंदा है। उसने पुलिस को बताया कि वह प्रयागराज में स्वस्थ हैं और इस योजना के बारे में उसे कुछ नहीं पता।

अंतिम संस्कार में कर रहे थे जल्दी

हापुड़ के एसपी मनोज तिवारी ने कहा कि, 'यह मामला बीमा धोखाधड़ी के साथ-साथ फर्जीवाड़े का भी है। हम सभी फरार आरोपियों की तलाश जारी रखेंगे और वित्तीय संस्थानों के साथ मिलकर इस नेटवर्क को बेनकाब करेंगे।' 

Advertisement

अंतिम संस्कार करने की जब कोशिश की जा रही थी तो वहां एक स्थानीय व्यक्ति विशाल कुमार मौजूद था, उसने बताया कि, 'चार लोग आई‑20 कार से आए, जल्दी‑जल्दी लकड़ियां रखकर पुतले को जलाने लगे। उनकी हरकतें हैरान करने वाली थीं, इसलिए हमने पुलिस को सूचित किया।' 

यह भी पढ़ें: डीके शिवकुमार के तंज भरे पोस्ट पर CM सिद्धारमैया ने इशारों में दिया जवाब

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 27 November 2025 at 23:47 IST