अपडेटेड July 10th 2024, 00:29 IST
BMW Hit And Run: 3 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने BMW हिट एंड रन केस के मुख्य आरोपी मिहिर शाह को गिरफ्तार कर लिया है। वर्ली हिट एंड रन के मुख्य आरोपी को पकड़ना इसलिए भी मुश्किल हो गया था, क्योंकि मिहिर शाह, उसकी मां और बहनों ने अपना मोबाइल इस्तेमाल करना बंद कर दिया था। इस बीच पुलिस की टीमें हर उस सुराग को खंगालती रही जिससे आरोपी का पता चल सके, लेकिन तीन दिन कोई कामयाबी नहीं मिली। इस बीच परिवार की कार के नंबर से पुलिस उनकी तलाश में जुटी रही और मंगलवार को सफलता मिली।
रविवार सुबह घटना के बाद से फरार मिहिर शाह को मुंबई के पास विरार से गिरफ्तार किया गया है। मिहिर शाह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने उसके करीबी दोस्तों के फोन नबंर भी सर्विलांस पर रखे थे। पुलिस को जानकारी मिली थी कि मिहिर शाह, उसकी मां, दोनों बहने और एक दोस्त शाहपुर में एक रिसॉर्ट में रुके थे। यहां पुलिस के सामने दिक्कत ये थी कि सोमवार की रात मिहिर परिवार से अलग हो गया और विरार आ गया था।
परिवार से अलग होने के बाद मिहिर शाह को ढूंढना पुलिस के लिए और अधिक मुश्किल हो गया था। तीन दिन तक पुलिस को छकाने के बाद आरोपी मंगलवार को गलती कर बैठा। सुबह जैसे ही उसने अपने दोस्त का फोन 15 मिनट के लिए ऑन किया, पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई। इसके बाद पहले से तैयारी कर बैठी पुलिस ने मिहिर को विरार से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद आरोपी मिहिर बांद्रा में कलानगर के पास BMW छोड़कर गोरेगांव में अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया था। सारी हकीकत जानने के बाद उसकी गर्लफ्रेंड ने मिहिर की बहन को फोन कर घटना के बारे में बताया। जिसके बाद बहन गोरेगांव आकर मिहिर को बोरीवली घर ले गई। वहां से मिहिर शाह अपने परिवार और एक दोस्त के साथ शाहपुर फरार हो गया। पुलिस ने अब मिहिर की मां मीना, बहन पूजा और किंजल और दोस्त अवदिप को हिरासत में लिया है।
हादसे से पहले मिहिर ने अपने चार दोस्तों के साथ जुहू के एक बार में पार्टी की थी। पुलिस ने बार का 18,000 रुपये का बिल भी बरामद किया है। राज्य आबकारी विभाग ने जुहू इलाके के इस बार को सील कर दिया है। बार मैनेजर ने मिहिर को शराब परोसी थी, जिसकी उम्र अभी 24 साल भी नहीं हुई है। महाराष्ट्र में शराब पीने की कानूनी उम्र 25 साल है। आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि नियमों के उल्लंघन के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर बार को सील किया गया है।
पब्लिश्ड July 10th 2024, 00:29 IST