अपडेटेड 9 July 2024 at 23:50 IST
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में फ्यूटेक गेटवे सोसायटी में गार्डों पर गुंडागर्दी का आरोप लगा है। सोसायटी के गार्डों की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ गार्ड जमीन पर पड़े एक शख्स को लाठी-डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं। साथ ही वीडियो में दिख रहे दूसरे युवक को धक्का-मुक्की और लात-घूंसों से पीटा जा रहा है।
घटना थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के फ्यूटेक गेटवे सोसाइटी की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो रविवार रात का है। वायरल वीडियो में जिस शख्स को पीटा जा रहा है, वो नोएडा के फ्यूटेक गेटवे सोसाइटी में रहने वाले परिचित से मिलने आया था, इस बीच शख्स का सोसायटी के गार्डों से विवाद हो गया जिसेक बाद गार्डों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गार्ड बोले- नशे में थे दोनों युवक
दूसरी ओर मारपीट के आरोप लगने पर गार्डों का कहना है कि दोनों शख्स ने नशे में थे और उनसे धक्का-मुक्की और बदतमीजी कर रहे थे।
पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार
नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड द्वारा वीडियो में दिख रहे शख्स पीटे जाने के मामले में सिक्योरिटी सुपरवाइजर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नोएडा के एडिशनल एसपी मनीष कुमार मिश्र ने सिक्योरिटी गार्डों की तरफ से मारपीट की वीडियो पर कहा कि एक वीडियो है, जिसमें दो पक्ष लड़ रहे हैं। सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट कर रहे हैं।
मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र सेक्टर 113 से संबंधित है और दो दिन पहले की है। मामले में 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, बाकी बचे हुए लोगों की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाएगी।
पब्लिश्ड 9 July 2024 at 23:50 IST