अपडेटेड 31 May 2024 at 17:38 IST
'मां तुझे सलाम...', झूमता फौजी गिरा धड़ाम, लोग बजाते रहे तालियां, तभी साइलेंट अटैक से मौत, VIDEO
Indore News: देशभक्ति गाने पर तिरंगा लेकर डांस कर रहे रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई है। इसका एक लाइव वीडियो भी सामने आया है।
- भारत
- 2 min read
सत्यविजय
Indore News: देशभक्ति गाने पर तिरंगा लेकर डांस कर रहे रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई है। इसका एक लाइव वीडियो भी सामने आया है। आपको बता दें कि रिटायर्ड फौजी जब नीचे गिरे तो लोगों को लगा कि वो परफॉर्मेंश दे रहे हैं।
ये है पूरा मामला
पूरी घटना इंदौर के फूटी कोठी की है। फूटी कोठी चौराहा पर मौजूद एक गार्डन में एक संस्था के द्वारा आज योग का आयोजन किया गया था, जिसमें रिटायर्ड सैनिक बलजीत भी अपने टीम के साथ आए हुए थे। बताया जाता है कि रिटायर्ड सैनिक तेजाजी नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं, लेकिन योग के माध्यम से वह लगातार विभिन्न क्षेत्रों में घूमते रहते हैं और यहां पर भी योग शिविर लगाते हैं। बलजीत अपनी टीम के साथ योग शिविर पहुंचते हैं और पहले देशभक्ति गीतों पर अलग-अलग तरह की प्रस्तुति देते हैं और उसके बाद योग के बारे में आमजन को जानकारी देते हैं। आज भी इसी के तहत बलजीत अपनी टीम के साथ योग से पहले देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी, जिसमे मेरा आन तिरंगा है, वंदे मातरम सहित अन्य देश भक्ति गीत शामिल थे, लेकिन जब रिटायर्ड सैनिक इस तरह से प्रत्सुति दे रहे थे, उसी दौरान उन्हें सीने में दर्द हुआ और वह प्रस्तुति देते हुए ही मंच पर गिर गए।
इस दौरान वहां पर बैठे कुछ लोगों को लगा कि वह अलग तरह की प्रस्तुति दे रहे हैं, लेकिन जब वह 1 मिनट तक मंच से नहीं उठे तो वहीं पर मौजूद कुछ लोगों ने पास जाकर देखा तो उनके शरीर में किसी तरह की कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद वहीं पर मौजूद कुछ लोग तत्काल उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उनकी मौत हो गई। वहीं प्रारंभिक तौर पर यह बताया जा रहा है कि रिटायर्ड सैनिक को संभवतः साइलेंट अटैक आने के कारण मौत हुई है। मौत के बाद पूरे मामले की जानकारी जब उनके परिजनों को दी तो परिजन मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके शरीर की आंखों और अन्य चीज परिजनों ने दान कर दी।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 31 May 2024 at 16:12 IST