अपडेटेड 13 March 2024 at 21:45 IST

Indore: इंडस्ट्री हाउस बिल्डिंग में लगी भीषण आग, इमारत में कई कंपनियों के ऑफिस; कई लोग फंसे

Indore News: दौर के पलासिया थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्री हाउस बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है।

Follow : Google News Icon  

Indore News: इंदौर में कई निजी कंपनियों के कार्यालयों वाली एक व्यावसायिक इमारत में बुधवार को आग लग गई। प्रभावित मंजिलों पर फंसे लोगों को बचाया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि शहर के पलासिया इलाके में स्थित इंडस्ट्री हाउस नामक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

अधिकारी के अनुसार, आग लगने पर इस वाणिज्यिक परिसर से लोगों ने तुरंत दमकल कर्मियों को सूचना दी, जो अग्निशमन उपकरणों और वाहनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि आग प्रभावित परिसर में तीन एंबुलेंस भी मौजूद थीं।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का तुरंत पता नहीं चला है। उनके अनुसार इमारत में चौथी से छठी मंजिल तक आग से प्रभावित हुई और इन मंजिलों पर फंसे लोगों को कुछ देर बाद बचा लिया गया।

इस इमारत में कई निजी कंपनियों के कार्यालय हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही आग की जानकारी फैली, इमारत में अफरा-तफरी मच गई और लोग बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। इस बीच, क्षेत्र से गुजरने वाले पुराने आगरा-मुंबई राजमार्ग पर यातायात को मोड़ दिया गया ताकि अग्निशमन दल अपना काम कर सकें।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः BJP 18 तो JDU 14... दूसरी लिस्ट से पहले बिहार में तय हुआ NDA के सीट शेयरिंग का ये फॉर्मूला

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 13 March 2024 at 18:57 IST