अपडेटेड 18 September 2025 at 20:34 IST
'रंजीत ने इंदौर आने के लिए फ्लाइट टिकट और होटल में रुकने का दिया ऑफर', महिला ने लगाया आरोप तो बोले डांसिंग कॉप- मैं इन्हें नहीं जानता
इंदौर के मशहूर डांसिंग ट्रैफिक पुलिस रंजीत सिंह पर राधिका सिंह नाम की एक लड़की ने गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया।
- भारत
- 2 min read

इंदौर के मशहूर डांसिंग कॉप रंजीत सिंह पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है। हालांकि, डांसिंग कॉप ने राधिका सिंह नाम की महिला की ओर से लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है। राधिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर रंजीत के ऊपर अमर्यादित मैसेज भेजने के आरोप लगाए।
बता दें, लाइन अटैच करने का मतलब होता है किसी पुलिसकर्मी को उसके नियमित कार्यस्थल से हटाकर पुलिस लाइन में भेज देना। वहीं इस मामले में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने जांच शुरू कर दी है। एक तरफ रंजीत का कहना है कि महिला उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल, जांच में अगर राधिका द्वारा लगाए गए आरोप सही साबित हुए तो डांसिंग कॉप के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
महिला ने क्या लगाए आरोप?
इंस्टाग्राम पर महिला ने रंजीत के साथ अपनी बातचीत का स्क्रिनशॉट भी शेयर किया। महिला ने आरोप लगाया है कि रंजीत ने उनसे दोस्ती करने के लिए मैसेज भेजा। रंजीत ने राधिका को इंदौर में मिलने के लिए बुलाया। युवती की ओर से साझा चैट में यह भी लिखा गया है कि अगर वह इंदौर आती हैं तो रंजीत उनकी फ्लाइट और होटल बुकिंग की व्यवस्था करेंगे।
महिला के आरोप पर क्या बोले रंजीत?
वहीं राधिका के इन आरोपों के बाद रंजीत ने वीडियो जारी कर सफाई दी है कि दोनों के बीच यह बातचीत कई महीने पुरानी है और युवती मशहूर होने के लिए उनके ऊपर ऐसे आरोप लगा रही है। इतना ही नहीं, रंजीत ने यह भी कहा कि राधिका ने चैट के कुछ हिस्से को डिलीट कर दिया ताकि पूरी सच्चाई सामने ना आ सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राधिका ने उनके साथ वीडियो बनाने की इच्छा जाहिर की थी।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 18 September 2025 at 20:34 IST