अपडेटेड 30 December 2025 at 20:22 IST

इंदौर की चॉकलेट फैक्ट्री में भीषण धमाका, धड़ाम से गिरी तीन मंजिला इमारत; आग बुझाने आए 4 फायर फाइटर्स भी घायल

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मंगलवार को एक चॉकलेट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे एक धमाका हुआ और फैक्ट्री की तीन मंजिला इमारत गिर गई।

Follow : Google News Icon  
indore fire
मंगलवार को इंदौर में चॉकलेट फैक्ट्री में आग लगने के बाद फायर टेंडर मौके पर पहुंचे | Image: ANI

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मंगलवार को एक चॉकलेट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे एक धमाका हुआ और फैक्ट्री की तीन मंजिला इमारत गिर गई।

जिले के लसूड़िया इलाके में स्थित फैक्ट्री की इमारत गिरने से चार फायरफाइटर भी घायल हो गए। आग की घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई, जब फैक्ट्री में काम चल रहा था।

शुरुआत में, फैक्ट्री के मजदूरों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब वे नाकाम रहे, तो उन्होंने फायर ब्रिगेड टीम को घटना की जानकारी दी।

फैक्ट्री की इमारत के अंदर धमाका हुआ

फायर ब्रिगेड सब-इंस्पेक्टर सुशील कुमार दुबे ने ANI को बताया, “यह लसूड़िया पुलिस स्टेशन इलाके में स्थित एक तीन-मंजिला चॉकलेट फैक्ट्री थी, और हम आज दोपहर यहां लगी आग को बुझा रहे थे। इसी बीच, फैक्ट्री की इमारत के अंदर एक धमाका हुआ, और ढांचा गिर गया। मैं ठीक यहीं खड़ा था और मेरी कमर में कुछ चोटें आईं। मेरे साथ एक हेड कांस्टेबल और कुछ अन्य कर्मी थे, कुल मिलाकर चार लोग इस दौरान घायल हुए।”

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "चोट लगने के बावजूद, हमने आग बुझाने की अपनी कोशिशें जारी रखीं। अभी तक, फैक्ट्री मालिक ने हमें बताया है कि आग केबल तार में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, हालांकि यह आगे की जांच का मामला है। शुरुआत में, फैक्ट्री के मजदूरों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब वे नाकाम रहे, तो वे फैक्ट्री से बाहर आ गए।"

35 से 40 करोड़ रुपये का नुकसान

दूसरी ओर, फैक्ट्री मालिक विजय कुमार जायसवानी ने हमें बताया कि आग की घटना में करीब 35 से 40 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है, और घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Advertisement

विजय कुमार जायसवानी ने कहा, "हम यहां फैक्ट्री में चॉकलेट बनाते हैं, और मजदूर अपने काम में लगे हुए थे। कुछ आग लग गई, और उन्होंने फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर से इसे बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। इसके बाद, मैंने सभी को तुरंत फैक्ट्री छोड़ने के लिए कहा और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। यह एक तीन-मंजिला इमारत थी, और आग लगने के बाद पूरी इमारत में धुआं भरने से यह गिर गई। नुकसान का अनुमान करीब 35 से 40 करोड़ रुपये है।"

ये भी पढ़ेंः अरब की धरती पर जंग की आहट क्यों? सऊदी अरब ने UAE के जहाज को किया तबाह

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 30 December 2025 at 20:22 IST