अपडेटेड 30 January 2026 at 14:51 IST
BREAKING: कुवैत से दिल्ली आ रही IndiGo फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
कुवैत से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
- भारत
- 2 min read

कुवैत से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार, फ्लाइट के अंदर एक टीशू पेपर में धमकी भरा मैसेज लिखा मिला था। जिसमें विमान को हाईजैक करने और बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि कुवैत से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को शुक्रवार सुबह अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में बम की धमकी मिली थी। विमान सुबह करीब 6.40 बजे 180 यात्रियों के साथ सुरक्षित उतार गया।
बम की धमकी के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
मिली जानकारी अनुसार, फ्लाइट के अंदर एक टिशू पेपर पर धमकी भरा मैसेज लिखा मिला था, जिसमें विमान को हाईजैक करने और उड़ा देने की बात कही गई थी। इस सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया और पायलट को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरने का निर्देश दिया गया। निर्देश मिलते ही पायलट ने विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग की।
जांच में विमान के अंदर कुछ नहीं मिला
अहमदाबाद एयरपोर्ट पुलिस ने बताया कि धमकी की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। बम निरोधक दस्ता (BDDS), खोजी कुत्तों की टीम और CISF के जवानों ने तत्काल कार्रवाई की। विमान की पूरी जांच की गई, जिसमें कोई भी संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। विमान में सवार सभी यात्रियों की भी जांच पूरी होने के बाद प्रोटोकॉल के अनुसार आगे की औपचारिक प्रक्रिया की गई है।
Advertisement
धमकी वाले नोट की जांच जारी
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि धमकी वाले नोट में विमान को हाईजैक करने और बम से उड़ाने की बात कही गई थी। फिलहाल जांच में कोई खतरनाक सामग्री नहीं मिलने से राहत की स्थिति है, लेकिन सुरक्षा सतर्कता बरकरार है। विमान के टेकऑफ में लगभग 2 घंटे की देरी हो सकती है। एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 30 January 2026 at 13:57 IST